August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम बेल्डोगी तहसील प्रतापनगर में शैलेंद्र सिंह नेगी उपजिलाधिकारी प्रतापनगर की अध्यक्षता में शिविर का किया आयोजन।

 

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम बेल्डोगी तहसील प्रतापनगर में शैलेंद्र सिंह नेगी उपजिलाधिकारी प्रतापनगर की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में ग्रामीणों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। शिविर में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेल्डोगी के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

शिविर में ग्रामीणों द्वारा 10 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई। प्रमुख रूप से लंबगांव बेल्डोगी खंबाखाल मोटर मार्ग से सिंचाई नहर के क्षतिग्रस्त होने , गांव में बिजली के पोल एवं तारों के झूलने, जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति न होने, आवास योजना का लाभ न मिलने, बीपीएल राशन कार्ड बनाने आदि समस्याएं उठाई गई। समस्त शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण के लिए उप जिलाधिकारी प्रताप नगर द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

शिविर में चंद्र मोहन पांडे तहसीलदार प्रताप नगर, श्रीमती पूनम चौहान खंड शिक्षा अधिकारी प्रतापनगर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया।

कार्यक्रम का संचालन लोकपाल सिंह कंडियाल ग्राम प्रधान बेल्डोगी तथा राजकीय हाई स्कूल के अध्यापकों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

You may have missed

Share