शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी घनसाली द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी घनसाली के कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती संगीता गोयल बाल विकास परियोजना अधिकारी दिनांक 14 दिसंबर 2023, श्रीमती उर्मिला, सुपरवाइजर दिनांक 20 दिसंबर 2023, श्रीमती हंसी देवी सुपरवाइजर दिनांक 12 दिसंबर 2023, श्री विनोद लाल आधार ऑपरेटर दिनांक 20 दिसंबर 2023 ,श्री सुनील नाथ ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दिनांक 12 दिसंबर 2023, श्रीमती तुतला बडोनी दिनांक 18 -12 -2023, कार्यालय से अनुपस्थित चल रहे हैं ।सभी अनुपस्थित कार्मिकों का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जा रहा है तथा अग्रिम आदेश तक वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को प्रेषित की जा रही है।
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त