December 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

जेल मे मोबाइल भेजनें के मामले मे शाहनवाज राणा का लाडला गिरफ्तार, जेल मे बंद अपने वालिद को चोरी छुपे देकर आ गया था मोबाइल फ़ोन !

मुज़फ्फरनगर की नई मंडी पुलिस ने जेल मे बंद शाहनवाज राणा को मोबाइल फ़ोन देने के जुर्म मे आज गिरफ्तार कर लिया है प्राप्त सुचना के आधार पर थाना नई मण्डी पर पंजीकृत मु0अ0स0 153/25 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2) बीएनएस व 42 कारागार अधि0 व 42 दूरसंचार अधि0 में अभियुक्त अब्दुल आहद राणा पुत्र शाहनवाज राणा निवासी 37 कृष्णापुरी थाना खालापार मु0नगर हाल पता न्यू राणा हाउस ग्राम सुजडू थाना खालापार मु0नगर वांछित चल रहा था जिसके सम्बन्ध में माननीय न्यायालय से भी एनबीडब्लू जारी किये गये थे। दिनांक 05/06.11.2025 की रात्रि को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अब्दुल आहद राणा उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है तथा आज दिनांक 06.11.2025 को विधिक नियमानुसार कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष रिमांड के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। अभियुक्त अब्दुल आहद राणा द्वारा जेल में मुलाकात के दौरान योजनाबद्ध तरीके से मोबाइल को शाहनवाज राणा तक पहुंचाया था जो पूर्व से ही जेल में निरुद्ध था।

उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर मुजफ्फरनगर श्री सत्यनारायण प्रजापत ने बताया की

 

You may have missed

Share