August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे की रणनीति हुई कामयाब, रात्रि चैकिंग के दौरान तीन तमंचो सहित तीन बदमाश आये गिरफ्त मे,कीसी वारदात को देने वाले थे अंजाम,पुलिस ने फेरा मंसूबो पर पानी।

लक्ष्मणझूला : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे के द्वारा जनपद में रात्रि में सघन चैकिंग अभियान चलकार संदिग्ध व्यक्तियों, असामाजिक तत्वो के विरुद्ध ठोस प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में 04 दिसम्बर 2022 की रात्रि को थाना लक्ष्मण झूला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान के दौरान किसी वारदात को अंजाम देने के मंसूबे से आये तीन शातिर बदमाशों को 03 अवैध तमंचो व 05 जिन्दा कारतूसों के साथ गिरफ्तार करते हुये उनके मंसूबों पर पानी फेरा। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में किया यह खुलासा

गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्तों ने पूछने में बताया गया कि हम काफी समय से बेरोजगार चल रहे हैं, पैसों की जरूरत पड़ती रहती है। इसीलिए हम किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से घर से निकले थे और घूमते हुए नीलकंठ मन्दिर से लक्ष्मणझूला की तरफ आ रहे थे। अभियुक्त पंकज ने बताया कि वह पूर्व में हत्या के प्रयास तथा अवैध अस्लाह रखने के जुर्म में गुरुग्राम, हरियाणा से जेल जा चुका है। साथ ही अभियुक्त प्रवीण द्वारा बताया गया कि वह अवैध अस्लाह रखने के जुर्म में थाना सदर पलवल, हरियाणा से जेल जा चुका है, दोनों वर्तमान में जमानत पर चल रहे हैं। तीसरे अभियुक्त गौरव के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

नाम/पता अभियुक्त

  1. प्रवीण पुत्र गोपाल, निवासी ग्राम-गेहलव, थाना बहीन, जिला पलवल हरियाणा।
  2. पंकज पुत्र सुभाष, निवासी ग्राम-खजूरका, थाना चांदहट, जिला पलवल हरियाणा।
  3. गौरव पुत्र होशियार सिंह, निवासी ग्राम-खजूरका, थाना चांदहट, जिला पलवल हरियाणा।

पंजीकृत अभियोग

  1. मु0 अ0सं0- 39/22 धारा 25 आर्म्स एक्ट बनाम प्रवीण
  2. मु0अ0सं0- 40/22, धारा 25 आर्म्स एक्ट बनाम पंकज
  3. मु0अ0सं0- 41/22, धारा- 25आर्म्स एक्ट बनाम गौरव

अभियुक्त प्रवीण का आपराधिक इतिहास

  1. मुकदमा अपराध संख्या-690/2021, धारा-399/402 आईपीसी, 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना सदर पलवल, हरियाणा।

अभियुक्त पंकज का आपराधिक इतिहास

  • मुकदमा अपराध संख्या-47/2021, धारा 307/120 बी/34 आईपीसी व 25(1b) (a) आर्म्स एक्ट थाना राजेन्द्र पार्क, गुरुग्राम हरियाणा।
  • साथ ही अभियुक्त गौरव के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

बरामद माल

  1. प्रवीण से बरामद 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर
  2. पंकज से बरामद 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर
  3. गौरव से बरामद 01 तमंचा 12 बोर व 02 जिंदा कारतूस 12 बोर

पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक थाना लक्ष्मण झूला विनोद गुसाईं
  2. उपनिरीक्षक राज विक्रम सिंह
  3. आरक्षी रोहित कुमार
  4. आरक्षी मुकेश जोशी
  5. आरक्षी महिपाल सिंह

You may have missed

Share