December 27, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

औद्योगिक राज्य विकास निगम लिमिटेड पर गरजे सेलाकुई निवासी, सिडकुल को नहीं है अधिकार ग्रीन बेल्ट बेचने का।

सिडकुल को नहीं है अधिकार ग्रीन बेल्ट बेचने का
फार्मा सिटी सेलाकुई अंतर्गत स्थित ग्रीन पार्क सिडकुल की गले की फांस बनता जा रहा है, क्षेत्रवासी इस पार्क को बचाने के लिए एक जुट हो रहे हैं,
क्षेत्र वासियों ने आज सेट कल अंतर्गत स्थित पार्क के बाहर एक बैठक का आयोजन किया जिसमें ग्रीन बेल्ट स्थित पार्क को बचाने के लिए चाहे शासन प्रशासन एवं कोर्ट तक भी जाना पड़े तो क्षेत्रवासी पीछे नहीं हटेंगे, बैठक में अपने विचार रखते हुए राज्य आंदोलनकारी अमित पवार ने कहा कि एक तरफ तो सरकार दिखाने के लिए पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण का अभियान चला रही हैं वहीं दूसरी ओर ग्रीन बेल्ट में स्थापित पार्क को इंडस्ट्रियल माफियाओं के दबाव में सरकार बेच रही है जबकि यह पार्क 2005 में स्थापित हुई फार्मा सिटी के इंडस्ट्रियल मास्टर प्लान में स्थापित है , मास्टर प्लान को बदलकर नियमों को ताप पर रखकर इस पार्क को इंडस्ट्री को बेचा जा रहा है जो की कानून सम्मत नहीं है अमित पवार ने कहा कि अगर शीघ्र इस पार्क पर निर्माण नहीं रोका गया तो क्षेत्रवासी एक उग्र आंदोलन के लिए एवं सिडकुल कार्यालय पर ही आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे, व्यापार मंडल के अध्यक्ष चैतन्य अनिल गॉड ने कहा कि किसी भी कीमत पर पार्क को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जाएगा, सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश भट्ट जी ने कहा कि पहले तो हम कूड़ा घर से परेशान है उसके बाद जो बची खुची भूमि पर पेड़ बचे हैं उन्हें भी सरकार खत्म करके गलत आवंटन कर रही है जो कि किसी कीमत पर हम क्षेत्रवासी को मंजूर नहीं है इसके लिए चाहे हमें कोई भी कीमत चुकानी पड़े हम इसके लिए तैयार है

व्यापार मंडल सेलाकुई अध्यक्ष चैतन्य अनिल गॉड, पूर्व सैनिक दिनेश सिंह राणा पूर्व सैनिक आसाराम रतूड़ी धन सिंह सामंत जयवीर धीमान सुरेंद्र धीमान रमाकांत त्यागी अमित सिंह नेगी अरशद खान मोहम्मद साजिद शूरवीर सिंह चौहान चमन सिंह आदि मौजूद रहे।

You may have missed

Share