December 25, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सेलाकुई पुलिस ने नशे की बडी खेप के साथ दो को किया गिरफ़्तार, करीब चार किलो अवैध गांजा किया बरामद।

 

*थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा 03 Kg 400 gram अवैध गांजा परिवहन करने पर दो शातिर गांजा तस्करो को किया गिरफ्तार*
*********************************

मुख्यमंत्री के नशामुक्त देवभूमी @25अभियान के चलते उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी जिलो के पुलिस अधीक्षको इस अभियान को सफल करने के आदेश जारी किये गये थे जिसके अनुपालन मे सभी थाना चौकियो को आदेशित किया जा चुका था अतः सभी थाना चौकियो मे

1- *नशा तस्करों को चिन्हित कर सूची तैयार की जा रही है।*

2- *नशा तस्करों के ठिकानों व नशा करने वाले स्थानों को चिन्हित कर दबिश दी जा रही है।*

3- *उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है।* जिसके चलते गठित पुलिस द्वारा *दिनांक 29-01- 2023 की रात्रि मे* उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा जगह जगह पर नशा तस्करों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
*जिस पर चैकिंगकर्ता पुलिस टीम द्वारा बंजारागली के सामने मेन रोड सेलाकुई से* पर वाहन संख्या UK07BS-7385 पल्सर को संदिग्ध अवस्था में रोक कर चैक किया गया तो मोटर साईकल सवार अभियुक्त गोविन्द कुमार साहनी के कब्जे से 2.Kg अवैध गांजा व अभियुक्त रतन साहनी के कब्जे से 01 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा उक्त मोटर साईकिल मे परिवहन करते हुए बरामद हुआ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
*********************************
1- *गोविंद कुमार साहनी पुत्र लाल बाबू साहनी निवासी ग्राम सुरा थाना गायघाट जिला मुज्जफ्फरपुर बिहाल निवासी शिवनगर बस्ती थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष*

*2-रतन साहनी पुत्र राजेन्दर साहनी मूल निवासी गंगानगर थाना तिकुनिया जिला लखीमपुरखीरी उत्तर प्रदेश हाल निवासी शिवनगर बस्ती सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष*

*आपराधिक इतिहास*
अभियुक्त गोविन्द सिंह के विरुद्द थाना सेलाकुई पर-
मु0अ0स0 02/2022 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत है जिसमे अभियुक्त जमानत पर है!

———————————–
*बरामदगी विवरण*
********************
1- *03 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा**
*2-घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल नम्बर UK07BS-7385 पल्सर*
———————————–
*पूछताछ विवरण*
********************
पूछताछ पर पकड़े गये अभियुक्तो गोविन्द कुमार साहनी व रतन साहनी द्वारा बताया गया कि वह मूल रुप से बिहार व UP के निवासी है जो मलिन बस्तियो मे रहते है अभियुक्त गोविन्द साहनीपूर्व मे थाना सेलाकुई से अवैध गांजा तस्करी मे जेल जा चुका है कल भी अभि0 गोविन्द कुमार साहनी अपने सहअभि0 रतन साहनी के साथ मिलकर बिहार से गांजे की तस्करी करते हुए उत्तराखंड लेकर आये और सेलाकुई मे स्कूली छात्रों फैक्ट्री वर्करों को बेचने के लिए ले जा रहे थे जिससे अभियुक्तों को अच्छी कीमत मिल जाती है। अभियुक्त गण इतनी भारी मात्रा मे गांजा को सप्लाई कर रहे थे कि इनको थाना सेलाकुई पुलिस ने पकड़ लिया। अभियुक्तो से बरामद गांजे के संबंध में विवेचना की जा रही है!
———————————
पकडे गये अभियुक्तो के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर *एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अलग अलग अभियोग पंजीकृत किये गये* पकड़े गये अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है!
———————————–
*पुलिस टीम*
*************************

*उ0नि0 अनित कुमार*
*आरक्षी संजय कुमार*
*आरक्षी ब्रजेश रावत*
*आरक्षी मौ0 इरशाद*
थाना सेलाकुई जनपद देहरादून!

You may have missed

Share