
हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
दिनांक 19-03-23 को वादी मौ0 नाजिम पुत्र रियाजुद्दीन निवासी मिलन चौक राणा गेस्ट हाउस के पास थाना सेलाकुई जनपद देहरादून ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी की उनके द्वारा अपने ई- रिक्शा नंबर UK16ER-0983 को दिनांक 08-03-2023 को सेलाकुई निगम रोड पर खडा किया था और जब वह बाद मे उक्त स्थान पर गया तो वहां पर वादी का ई रिक्शा मौजूद नहीं था जिसको काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला जो संभवत या किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है उक्त संबंध में तत्काल थाना सेलाकुई पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध ई-रिक्शा चोरी का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक मुकेश नेगी के सुपुर्द की गई।
साथ ही दिनांक 21-03-2023 को वादी श्री सुरेश चंद पुत्र हरिचन्द निवासी ग्राम सिहानी वाला पोस्ट ऑफिस शेरपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून में चौकी सभावाला थाना सहसपुर पर लिखित तहरीर दी की दिनांक 19-03-2023 को रात्रि मे उनके द्वारा अपने ई रिक्शा नंबर UK07ER-2719 को घर के बाहर खडा किया गया था दिनांक 20-03-23 को सुबह जब उन्होने देखा तो उनका उपरोक्त ई-रिक्शा वहा पर नही था उनके द्वारा खोजबीन की गयी तो उसका कुछ पता नही चला जो किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है उक्त सूचना पर चौकी सभावाला थाना सहसपुर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध ई-रिक्शा चोरी करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक श्री रजनीश सैनी के सपुर्द हुई।
*श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकासनगर/प्रेमनगर महोदय के आदेशों के अनुपालन में एवं दिशा निर्देशन* में थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर दो अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई हैं एवं गठित पुलिस टीमों को थाना क्षेत्र में एवं आसपास संवेदनशील स्थानों तथा सीसीटीवी कैमरौं को चैक करने तथा आने जाने वाले रास्तों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने हेतु रवाना किया गया है तथा गठित पुलिस टीमों का थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा स्वयं नेतृत्व किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरौ का गहनता से अवलोकन किया गया और पूर्व में वाहन चोरी तथा नकबजनी की घटना में प्रकाश में आए अभियुक्तों तथा बाहरी अजनबी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया तो गठित पुलिस द्वारा दौराने वाहन चैकिंग *दिनांक 23/24-03-23 को रात्रि मे घटना स्थल धूलकोट तिराहा से अभियुक्त शमीम को थाना सेलाकुई पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित वाहन सं UK07ER-2719 ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार* किया गया अभियुक्त शमीम से मौके पर की गई पूछताछ पर अभियुक्त शमीम द्वारा बताया गया कि उसका दोस्त सद्दाम पुत्र शकूर निवासी मंगलौर हरिद्वार हैं यह दोनों चोई बस्ती रामपुर सहसपुर में किराए पर रहते थे दोनों ने आपस में मिलकर ई-रिक्शा चोरी करने की योजना बनाई और योजना के मुताबिक पहले इन दोनों के द्वारा सेलाकुई क्षेत्र से एक ई रिक्शा चोरी किया और उस ई रिक्शा को धूलकोट के जंगल में झाड़ियों में छुपा दिया उसके बाद इनके द्वारा सभावाला सहसपुर क्षेत्र से भी एक ई-रिक्शा को चोरी किया और उस रिक्शा को भी इनके द्वारा धूलकोट के जंगल में छुपा दिया था। दोनों अभियुक्तों की योजना थी कि उपरोक्त दोनों ई-रिक्शा को वह रुड़की ले जाकर महंगे दामों में बेच कर मोटा मुनाफा कमाएंगे जिस पर अभियुक्त सद्दाम जो घटना का मास्टरमाइंड है वह उपरोक्त दोनों ई-रिक्शा को बेचने के लिए रुड़की मंगलौर में कस्टमर खोजने चला गया और योजना के मुताविक अभियुक्त सद्दाम के द्वारा अभियुक्त शमीम को रात्रि में एक ई रिक्शा को धूलकोट से लेकर रुड़की मंगाया तब *अभियुक्त शमीम थाना सेलाकुई क्षेत्रांतर्गत चोरी किए गए ई-रिक्शा को लेकर मौका पाकर रात्रि मे रुड़की जा रहा था कि उसको गठित पुलिस टीम द्वारा धूलकोट तिराहे पर ही रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त शमीम की निशांदेही पर चौकी सभावाला थाना सहसपुर क्षेत्रांतर्गत चोरी किए गए ई रिक्शा नम्बर UK07ER-2719 को भी समय रहते बरामद कर उपरोक्त दोनों ई रिक्शा चोरी की दो घटनाओं का शत प्रतिशत कुशल अनावरण किया गया* यदि समय से उपरोक्त दोनों ई-रिक्शा चोरी की घटनाओं को कारित करने वाले अपराधी शमीम को पुलिस टीम द्वारा नहीं पकड़ा जाता तो दोनों ई रिक्शा देहरादून की सीमा से बाहर चले जाते। उपरोक्त वाहन चोरी की घटना का कुशल अनावरण करने पर वादीगण/पीडितो के द्वारा दून पुलिस की भूरी भूरी प्रशंशा की गयी गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। घटना में प्रकाश में आए वंचित अभियुक्त सद्दाम की तलाश की जा रही है और उसके संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- शमीम पुत्र तस्लीम निवासी लढौरा थाना मंगलौर जिला हरिद्वार उम्र 27 वर्ष
*वांछित /फरार अभियुक्त*
1- सद्दाम पुत्र शकूर निवासी बूढपुर थाना मंगलौर जिला हरिद्वार
*बरामदगी माल का विवरण*
*1-चोरी गये वाहनो का विवरण*
1-वाहन संख्या UK16ER-0983 ई-रिक्शा थाना सेलाकुई
2-वाहन संख्या UK07ER-2719 ई-रिक्शा थाना सहसपुर
*कीमती 3,00,000/- (तीन लाख)*
*अनावरण करता पुलिस टीम*
1- श्री मोहन सिंह थानाथ्यक्ष थाना सेलाकुई
1-उप निरीक्षक अनित कुमार
2-उप निरीक्षक मुकेश नेगी
3-ASI अरविन्द कुमार
4-आरक्षी ब्रजपाल सिंह
5-आरक्षी ब्रजेश रावत
6-आरक्षी त्रेपन सिंह
7-आरक्षी फरमान अली थाना सेलाकुई
1-आरक्षी जितेन्दर कुमार एसओजी देहात

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार