हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई
राजधानी पुलिस ने वर्तमान समय मे ड्रग्स से जनजागरुकता हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस पर जनजागरूकता के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में विक्रम स्टैंड पब्लिक पैलेस एवं भीड़ भाड़ वाले इलाकों में लोगो को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। इसी दौरान थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई को सूचनाये प्राप्त हो रही थी कि सेलाकुई व आसपास क्षेत्र मे पुन: गांजा तस्करी की जा रही है उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर एक पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को संदिग्धो की तलाश व चैकिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर थाना सेलाकुई क्षेत्र मे रवाना किया गया! जिसमे गठित पुलिस टीम द्वारा निम्नलिखित कार्यवाही की गयी!
1- *नशा तस्करों को चिन्हित कर सूची तैयार की जा रही है।*
2- *नशा तस्करों के ठिकानों व नशा करने वाले स्थानों को चिन्हित कर दबिश दी जा रही है।*
3- *उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है।*
गठित पुलिस द्वारा *दिनांक 08/09-02-2023 की रात्रि मे* उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा जगह जगह पर नशा तस्करों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
*जिस पर पुलिस टीम द्वारा देशी शराब की दुकान के पीछे सेलाकुई से* संदिग्ध अवस्था में घूम रहे अभियुक्त सुल्तान अहमद को रोककर चैक किया तो इसके कब्जे से 01 किलो 130 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
*********************************
1- *सुल्तान अहमद पुत्र अहसान अहमद निवासी पीठवाली गली थाना सेलाकुई जनपद देहरादून मूल निवासी ग्राम बसेडा खुर्द थाना धामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 33 वर्ष*
*आपराधिक इतिहास*
अभियुक्त के आपराधिक इतिसास की जानकारी की जा रही है
———————————–
*बरामदगी विवरण*
********************
1- *01 किलो 130 ग्राम अवैध गांजा**
———————————–
*पूछताछ विवरण*
********************
पूछताछ पर पकड़े गये अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह मूल रुप से बिजनौर उत्तर प्रदेश का निवासी है जो मलिन बस्तियो मे रहते है बस्ती के लोग चलते फिरते गांजे की तस्करी करते हैं और गांजा लेकर उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में अपनी जान पहचान के लोगों को बेच देते हैं। जिसकी अभियुक्त को अच्छी कीमत मिल जाती है। आज गांजा को लेकर अभियुक्त ओध्योगिक क्षेत्र सेलाकुई मे मजदूरों, कंम्पनी वर्करों व छात्रो को बेचने के लिए जा रहा था कि इसको पुलिस ने पकड़ लिया। अभियुक्त से बरामद गांजे के संबंध में विवेचना की जा रही है!
———————————
पकड़े गये अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर *एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया* पकड़े गये अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है!
———————————–
*पुलिस टीम*
*************************
*उ0नि0 अनित कुमार*
*आरक्षी ब्रजपाल सिंह*
*आरक्षी ब्रजेश रावत*
थाना सेलाकुई जनपद देहरादून!
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गढ़वाल राइफल्स की 14वीं बटालियन का 50वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
भारी बारिश के बाद नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड़ पर, हर खतरनाक नदी नाले और दरकते पहाड़ो से लोगो को सुरक्षित रखने के लिए लोगो को कर रही जागरूक, एसएसपी नैनीताल हर संवेदनशील इलाकों की पल पल ले रहे खबर !
रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” तथा “सिविल डिफेंस रक्तदाता सम्मान-2025” से विभूषित, नागरिक सुरक्षा संगठन युद्ध अथवा शांतिकाल दोनों स्थितियों में सदैव तैयार – एस० के० साहू