August 10, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की सेलाकुई पुलिस ने पहचान बदल-बदल कर महिलाओ को अपने जाल में फंसाने वाले नटवरलाल को *ऑपरेशन कालनेमी* के तहत किया गिरफ्तार, इफराज अहमद लोलु अमीर बनकर फंसाता था हिन्दू लड़कियों और महिलाओ को, सत्यापन ना कराने के आरोप मे मकान मालिक पर भी की गई क़ानूनी कार्यवाही !!

 

*”मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड”* के निर्देशों पर देवभूमि उत्तराखंड में अपनी पहचान छुपाकर लोगो की भावनाओं के साथ खिलवाड करने वालों के विरूद्ध *”आपरेशन कालनेमि”* अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।

उक्त निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग व सत्यापन अभियान चलाते हुए ऐसे बहरूपियों की धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है । इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि सेलाकुई थाना क्षेत्र में एक युवक रह रहा है, जो अपनी पहचान बदलकर स्वयं को बहुत अमीर बताते हुए कई लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा चुका है।

सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम गठित करते हुए उस व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए ,निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसि पतारसि करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रीय किया गया। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 08.08.2025 को

उक्त व्यक्ति इफराज अहमद लोलू पुत्र इकबाल निवासी अनंतनाग जम्मू हाल डीबीएस कॉलेज सेलाकुई देहरादून को पूछताछ हेतु थाने पर लाया गया । पूछताछ मे पता चला कि उक्त व्यक्ति मनचला युवक है जो अपने आप को बडा अमीर आदमी बताकर अपनी पहचान छुपाकर अलग अलग युवतियो से दोस्ती कर फ्रॉड करता है । उक्त व्यक्ति को अपनी पहचान वेश भूषा छिपाने व पहचान बदलने व उक्त कृत्य करने पर अन्तर्गत धारा 172 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई है । साथ ही उक्त व्यक्ति के मकान मालिक द्वारा किरायेदार का सत्यापन न करने पर अन्तर्गत पुलिस अधि0 चालान मा0 न्यायलय़ किया गया है ।

 

*नाम पता (कथित कालनेमी)*

1.इफराज अहमद लोलू पुत्र इकबाल निवासी अनंतनाग जम्मू हाल डीबीएस कॉलेज सेलाकुई देहरादून उम्र 23 वर्ष।

You may have missed

Share