August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की सेलाकुई पुलिस ने नशे के दो बड़े कारोबारीयों को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्ज़े से करीब 10 लाख रुपयों की अवैध स्मैक की बरामद, परचून वाली दुकान की आड़ मे बेच रहा था स्मैक !

अरविन्द अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून

मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/व्यापार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सेलाकुई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान ले दौरान दिनांक: 19/20-05-25 को 02 नशा तस्करों 01: वसीम उर्फ तोता तथा 02: शहजाद उर्फ सोनू को कुल 30.33 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29/60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

इसके अतिरिक्त थाना सेलाकुई में पूर्व से पंजीकृत एनडीपीएस एक्ट से संबंधित अभियोग से प्रकाश में आई अभियुक्ता रीना का पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय से पीसीआर प्राप्त किया गया है , जिससे पूछताछ कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। नशा तस्करों के विरुद्ध देहरादून पुलिस द्वारा की जा रही चौतरफा कार्रवाई से घबराकर अभियुक्ता द्वारा मा० न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया था।

*पूछताछ का विवरण:-*

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अभियुक्त वसीम उर्फ तोता गांव में परचून की दुकान चलाता है तथा शहजाद उर्फ सोनू मजदूरी का कार्य करता है, दोनो अभियुक्त नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये उनके द्वारा सेलाकुई के आद्यौगिक क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों तथा आस-पास के शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों को नशा बेचकर मुनाफा कमाने की योजना बनाई। जिसके तहत उनके द्वारा 01: तस्लीम निवासी रामपुर 02: वसीम निवासी मिर्जापुर सहारनपुर 03: बिलाल निवासी कुंजविहार, 04: जीशान निवासी खुशहालपुर, थाना सहसपुर तथा 05: शाहबाज निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर से उक्त अवैध स्मैक खरीदी गयी थी। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के पश्चात से ही प्रकाश में आये उक्त पांचो अभियुक्त फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*

1- वसीम उर्फ तोता पुत्र शाहिद निवासी रामपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 35 वर्ष
2- दिलशाद उर्फ सानू पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी रामपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 35 वर्ष

*विवरण वांछित अभियुक्त :-*

1- जीशान निवासी कुशालपुर, थाना सहसपुर, देहरादून
2- शाहबाज निवासी खुशहालपुर, थाना सहसपुर, देहरादून
3- तस्लीम निवासी रामपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून
4- वसीम निवासी मिर्जापुर, सहारनपुर
5- बिलाल निवासी कुंजा, थाना विकास नगर, जनपद देहरादून

*बरामदगी:-*

30.33 ग्राम अवैध स्मैक *(अनुमानित कीमत लगभग 09 लाख रू0)*

*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 पी०डी० भट्ट, थानाध्यक्ष सेलाकुई
2- व0उ0नि0 जितेंद्र कुमार, थाना सेलाकुई
3- उ0नि0 अनित
4- हे0को प्रदीप कुमार
5- कां0 प्रवीण
6- कां0 फरमान
7- कां0 सोहन
8- कां0 अनिरुद्ध

You may have missed

Share