विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
देहरादून की सेलकुई पुलिस नेbस्ट्रीट क्राइम की घटना का मात्र 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया है पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों के कब्ज़े से छीना गया मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त वाहन को भी बरामद कर लिया है पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों अभियुक्त नशे के आदि है और अपने , नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ही इस को अंजाम दिया था गिरफ्तार अभियुक्तो में से 01 अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थो की तस्करी में जेल जा चुका है प्राप्त जानकारी के अनुसार
दिनांक 13/08/2025 को थाना सेलाकुई पर वादी मुशाहिद पुत्र शाहिद हसन निवासी करेली थाना सुभाष नगर बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी जमनपुर सेलाकुई ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया की लेबर चौक सेलाकुई से अपने घर की ओर जाते समय पीछे से आये अज्ञात मोटरसाइकिल सवार उसके हाथ से मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गए। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई पर तत्काल मु०अ०सं०- 95/25 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उसके अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थाना सेलाकुई पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो का अवलोकन करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त का संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर ङिक्सन कंपनी के पास खाली ग्राउंड से घटना में शामिल अभियुक्त आसिफ तथा नदीम को घटना में छीने गये मोबाइल फ़ोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UK16D 3237 के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए मोबाइल स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त नदीम पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी में जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध थाना सहसपुर में एनडीपीएस एक्ट के 02 अभियोग पंजीकृत हैं।
*अभियुक्त का नाम पता*
1- आसिफ पुत्र इकबाल निवासी सहसपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 22 वर्ष
2- नदीम पुत्र युसूफ निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष
*बरामद माल*
1- एक स्मार्ट मोबाइल फोन मोटरोला रंग काला
2- मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस UK 16D 3237
*अपराधिक इतिहास अभियुक्त नदीम :-*
1- मु०अ०सं०- 88/21 धारा- 8/21/29/60 एनडीपीएस अधिनियम, थाना सहसपुर, देहरादून
2- मु०अ०सं०- 184/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना सहसपुर, देहरादून
*पुलिस टीम :-*
1- उ०नि० पी०डी भट्ट, थानाध्यक्ष सेलाकुई
2- अ०उ०नि० भारत सिंह
3- अ०उ०नि० कृपाल सिंह
4- का० प्रवीण
5- कां० उपेंद्र भंडारी
6- कां० मुकेश
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त