
कहते है कि असली सौ का नकली नौ का लेकिन जब असली के नाम पर नकली सामान वो भी अन्तरराष्ट्रीय स्तर के ब्रांड का असली माल की कीमत पर बेच कर नौ के सौ किये जाये तो कहना ही क्या, जी हा ऐसा ही कुछ फर्जीवाड़ धड़ल्ले से चल रहा था राजधांनी देहरादून के औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई के मुख्य बाजार की पीठ वाली गली मे मौजूद अजहारी गारमेंट फुटवियर के शो रूम मे जहा से कुछ लोगो ने अंतरराष्ट्रीय ब्रांड प्यूमा कंपनी के जैकेट और जूते खरीदे थे लेकिन कुछ समय बाद ही जूते और जैकेट की असलियत सामने आने पर ग्रहक ने प्यूमा कंपनी को मेल भेज कर प्यूमा कंपनी के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े की जानकारी दी तो श्रीमती रचना कपूर पत्नी बबीस कपूर निवासी सन्नी बसंत एनक्लेव सेक्टर 117 मोहाली आईपी इनफॉर्मेंट हेड प्यूमा कंपनी ऑथराइज ने थाना सेलाकुई पर सूचना दी कि सेलाकुई क्षेत्र में प्यूमा कंपनी के नकली बैग और जैकेट की बिक्री हो रही हैं उनके द्वारा फोर्स की मांग की गई!
उपरोक्त सूचना पर श्रीमती रचना कपूर को थाना सेलाकुई से आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध कराया गया और उनके द्वारा पीठवाली गली सेलाकुई में अजहारी गारमेंट फुटवियर की दुकान पर छापा मारा गया जहां से 300 पिठू बैग एवं 15 जैकेट नकली प्यूमा कंपनी के बरामद हुए जिस पर श्रीमती रचना कपूर प्यूमा कंपनी के ऑथराइज आईपी इनफॉर्मेंट की तहरीर पर अजहारी गारमेंट फुटवियर के मालिक के विरुद्ध धारा 63 कॉपीराइट एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक रतन सिंह बिष्ट के द्वारा संपादित की जा रही है!अब देखना ये है पुलिस की जांच किस करवट बैठती है


More Stories
मुख्यमंत्री धामी के दिशा-निर्देशों में आवास विभाग को मिले नए आयाम, आवास सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने ली प्राधिकरण की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
बिल्ड बैक बैटर के लक्ष्य को ध्यान में रखें विभाग-सुमन, सचिव आपदा प्रबंधन ने की सेंदाई फ्रेमवर्क के तहत विभागीय प्रगति की समीक्षा, एक सप्ताह में एक्शन प्लान बनाने के दिए निर्देश
23 जनवरी को बारिश एवं बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, सचिव आपदा प्रबंधन ने जनपदों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपदों के साथ बैठक