January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

गुमशुदा की तलाश।

सभी पाठको को सूचित किया जाता है कि एक युवक नाम दया राम पुत्र श्री धर्म सिह निवासी सहसत्रधारा थाना राजपुर देहरादून दो दिन पहले घर से बिना बताये कही चला गया है जिसके सम्बंध मे थाना राजपुर देहरादून मे गुमशुदगी दर्ज करा दी गई है यह युवक सहसत्रधारा से स्मार्ट बस मे बैठकर देहरादून आईएसबीटी पर सकुशल उतरा है इसके बाद से उक्त युवक का कही पता नही चल रहा है यदि कीसी भी सज्जन को उक्त युवक के बारे मे कोई जानकारी मिलती है तो उक्त मोबाइल नम्बरो पर जानकारी देने का कष्ट करे।

थाना अध्यक्ष राजपुर 9411112811 आई टी पार्क चौकी इंचार्ज, 8476946098। दीपा देवी (मां)8533811838,9649927770

 

 

You may have missed

Share