December 8, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एसडीएम डोईवाला ने भूमी अधिग्रहण को लेकर कि जनसुनवाई, एयरपोर्ट देहरादून के विस्तारीकरण एवं वैकल्पिक मार्ग के निर्माण हेतु भूमि का होना है अधिग्रहण।

चमनलाल कौशल (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला

एयरपोर्ट देहरादून के विस्तारीकरण एवं वैकल्पिक मार्ग के निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण के प्रकरण पर कार्यवाही करते हुए शैलेंद्र सिंह नेगी उपजिलाधिकारी डोईवाला की अध्यक्षता में सामाजिक समाधान अध्ययन की रिपोर्ट में लोक सुनवाई का आयोजन किया गया ।

लोक सुनवाई का आयोजन राजकीय जूनियर हाई स्कूल कोठारी मोहल्ला जॉली ग्रांट में किया गया। लोक सुनवाई शिविर में प्रभावित ग्राम जौलीग्रांट तथा अथूरवाला के प्रभावित व्यक्तियों के साथ ही अन्य ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग किया गया । भूमि अधिग्रहण प्रस्ताव के अनुसार कुल 1.97 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है जिसमें 6 वाणिज्यिक, 8 गैर वाणिज्यिक भवन के साथ ही 222 गैर फलदार , 4 बांस तथा 115 फलदार वृक्षों का भी अधिग्रहण किया जा रहा है।

वर्तमान मे उपयोग किए जा रहे 10 फीट चौड़े मार्ग का अधिग्रहण आंशिक रूप से किया जा रहा है जिसकी सापेक्ष 5 मीटर चौड़ा मार्ग प्रस्तावित करते हुए भूमि अधिग्रहित की जा रही है। शिविर में श्री सुंदर सिंह ग्राम अथूरवाला द्वारा अधिग्रहण सूची में सम्मिलित ना होने की जानकारी दी गई जिस संबंध में स्थलीय एवं भौतिक सत्यापन उपरांत कार्यवाही की जाएगी।

शिविर में सुनवाई समिति के सदस्य डॉ विजय सिंह रावत श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून, श्री राजेंद्र सिंह रावत नायब तहसीलदार डोईवाला, श्री प्रदीप सिंह चौहान राजस्व निरीक्षक जॉली ग्रांट एवं अथूरवाला, श्री उत्तम सिंह नेगी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डोईवाला, श्री राजेश भट्ट पार्षद जॉली ग्रांट भी सम्मिलित हुए।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की ओर से श्री मोहनलाल आर्य नायब तहसीलदार शिविर में सम्मिलित हुए ।

You may have missed

Share