
चमनलाल कौशल (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला
18 अप्रैल 2023 को तहसील दिवस का आयोजन शैलेंद्र सिंह उप जिलाधिकारी डोईवाला की अध्यक्षता में किया गया। तहसील दिवस में कुल 11 शिकायतें प्राप्त हुई।
जिनका मौके पर निस्तारण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
तहसील दिवस में लोक निर्माण , नगरपालिका डोईवाला, सिंचाई, विद्युत , स्वास्थ्य शिक्षा आदि के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए

More Stories
खेलों से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास, सांसद खेल महोत्सव से मिल रहा छुपी प्रतिभाओं को मंच:सांसद डा. नरेश बंसल !
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर मसूरी पुलिस पहुंची एकल रह रहे बुजुर्गों के द्वार, सिनियर सिटीजनों से मिलकर पूछी कुशलक्षेम, हर मुसीबत की घड़ी मे साथ खड़े रहने का दिलाया एहसास !
नैनीताल पुलिस और एसओजी की टीम ने अवैध नशीले केप्सूलो के साथ शाहरुख को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के पास से बड़ी मात्रा मे नशे के इंजेक्शन किये बरामद, नशे की मंडी बन चुके वन भूल पूरा का रहने वाला है आरोपी !