
काशीपुर- नियमों की अनदेखी कर जनपद में क्लीनिक चला रहे संचालकों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी ने क्षेत्र के दो क्लीनिक सीज कर दिये। जिलाधिकारी उधम सिंह नगर युगल किशोर पंत द्वारा दिये गये आदेश पर कार्यवाही करते हुए औचक निरीक्षण अभियान हेतु गठित संयुक्त टीम के सभी सदस्यों नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम काशीपुर डॉ. अमरजीत साहनी नायब तहसीलदार भुवन पटवारी तहसील काशीपुर मनीष, वरिष्ठ सहायक नगर पलिका परिषद महुआखेड़ागंज पियूष अग्रवाल एवं स्थानीय पुलिस चौकी के दो कास्टेबलों द्वारा एसडीएम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पालिका क्षेत्रान्तर्गत संचालित निजी स्वास्थ्य क्लिनिकों व पैथालोजी लैब्स में औचक निरीक्षण की कार्यवाही करते हुए क्षेत्रान्तर्गत नगर पालिका कार्यालय के समीप संचालित श्री सर्वेसर कुण्डु स्वामी बंगाली क्लिनिक एवं मुख्य चौराहा मार्ग पर स्थित साई क्लिनिक को आवश्यक अभिलेखों के बिना संचालन स्वरूप सीज किया गया। तत्पश्चात मौ. शक्ति चौराहा महुआखेड़ागंज स्थित सविता नर्सिग होम, भरत पैथोलॉजी व पशु अस्पताल के सामने स्थित निशा नर्सिग होम को निरीक्षण के दौरान बायोमेडिकल वेस्ट की अव्यवस्था व उचित निस्तारण न पाये जाने की स्थिति में चालानी कार्यवाही की गयी।
रूद्रपुर में भी एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान के दौरान तीन क्लीनिक में अनियमितता मिलने पर सीज की कार्यवाही की। इस कार्रवाई के दौरान क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मचा रहा नियमों की अनदेखी कर क्लीनिक स्टोर संचालित कर रहे लोगों के खिलाफ प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का चाबुक चला है जिलाधिकारी के निर्देश पर आज एसडीएम किच्छा और सीएचसी अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कीण् टीम द्वारा शहर के क्लीनिक स्टोर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीम को तीन क्लीनिक स्टोर में अनिमियतता मिली। जिस पर एसडीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने तीनों क्लीनिक स्टोर को सील कर दिया है।
प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मचा रहा एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया डीएम के निर्देश पर आज किच्छा में छापेमारी अभियान चलाया गया इस दौरान दो क्लीनिक स्टोर में डॉक्टर ही नहीं मिले इसके अलावा एक क्लीनिक स्टोर में बिना मेडिकल क्लीनिकल स्टेबलिसमेंट प्रमाण पत्र के संचालित हो रहा था। तीनों को क्लीनिक को सील कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन
शराब की खुमारी, दून पुलिस ने उतारी, शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालक को किया गिरफ्तार, वाहन की खिड़कियों से बाहर निकलकर हुड़दंग करने वाले 3 अभियुक्तों के विरूद्ध की वैधानिक कार्यवाही
महाराज ने पंचायतीराज राज्य मंत्री बघेल से की शिष्टाचार भेंट, क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव कराये जाने के निमित्त राज्यों को शक्ति प्रदान करने का किया अनुरोध