September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सलमा को नही उपर वाले का जरा सा भी डर, रोजो मे रोज कर रही थी नशे का व्यापार, विकासनगर पुलिस ने स्मैक के साथ किया गिरफ्तार,तीन बार पहले भी जा चुकी है नशे की तस्करी मे जेल,अब बोलो म्हारी छोरी छोरो स कम है कै।

हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई

पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* जनपद देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थ / शराब तस्करी की रोकथाम के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के निर्देशन एवं *श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक विकासनगर* द्वारा प्राप्त आदेश के क्रम में टीमें गठित कर रवाना की गई!

उक्त के क्रम में गठित टीम द्वारा कल दिनांक 04.04. 2023 कुरैशी मोहल्ला से बस्ती की ओर जाने वाले रास्ता विकास नगर के पास से सलमा पत्नी स्वर्गीय अमजद निवासी कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 38 वर्ष विकास नगर* को *05.45 ग्राम अवैध हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर अंतर्गत *धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट* पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा

*नाम पता अभियुक्त*
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
* सलमा पत्नी स्वर्गीय अमजद
निवासी कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 38 वर्ष

*बरामदगी*
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
1. *05.45 ग्राम अवैध स्मैक*

*पुलिस टीम*
“”””””””””””””””””””””””””””””“””””“””””””””
1. उप निरीक्षक अर्जुन सिंह गुसाईं चौकी प्रभारी डाकपत्थर
2. का0 1296 सोनू राम
3 महिला कांस्टेबल 290 आशा

*अपराधिक इतिहास*
1. मु.अ.स- 86 /21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना विकास नगर
2. मु.अ.सं- 307/21 धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट थाना विकास नगर
3. मु.अ. सं. -104/23 धारा 8/ 21 एनडीपीएस थाना विकास नगर

You may have missed

Share