January 31, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिकों और मातृशक्ति से बदरीनाथ विधानसभा के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील

गोपेश्वर (चमोली)। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने चमोली जिले के मंडल घाटी स्थित बैरागना में पहुंचकर बदरीनाथ विधानसभा के उपचुनाव के दृष्टिगत भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी के समर्थन में आयोजित सभा में प्रतिभाग कर पूर्व सैनिकों, मातृशक्ति को संबोधित किया। उन्होंने ने पूर्व सैनिकों और मातृशक्ति से बद्रीनाथ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी के पक्ष में मतदान की अपील की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सैनिकों के उत्थान और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर उनको लाभान्वित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जहां किसान की चिंता करते है, वहीं सीमा पर खड़े जवान की भी चिंता करते है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार सैनिकों और उनके परिवारजनों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। जोशी ने सभा में उपस्थित लोगों से बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने तथा लोकतंत्र के महापर्व पर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने और विकसित भारत के प्रधानमंत्री के संकल्प को पूर्ण करने में मताधिकार का प्रयोग कर अपने योगदान देने का आव्हान किया। उन्होंने बैरागना गांव में भी विभिन्न समूह की महिलाओं को भी संबोधित किया और बदरीनाथ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी के पक्ष में मतदान की अपील भी की। इस अवसर पर पीबीआर अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट, जिला संयोजक कैप्टन रूप सिंह कुंवर, नगर मंडल संयोजक वीरेंद्र सिंह रावत, सूबेदार वीरेंद्र सिंह, पूर्व सैनिक संगठन जिला अध्यक्ष कैप्टन दर्शन सिंह बिष्ट, जिला महिला अध्यक्ष शांति राणा, कमला देवी आदि मौजूद थे।

You may have missed

Share