हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई
““”””””””””””””””””””””””””””‘”””””””””””
*अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने पर एक अभियुक्त 14.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार*
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थ / शराब तस्करी की रोकथाम हेतु दिए गए आदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी विकास नगर के निकट पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष सहसपुर* द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु टीम गठित कर थाना क्षेत्र में रवाना किया गया ।
उक्त के क्रम में गठित टीम द्वारा धर्मा वाला क्षेत्र सहसपुर से *एक अभियुक्त* को 14.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
*नाम पता अभियुक्त*
समीम पुत्र फुल मोहम्मद निवासी चांदचक थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 33 वर्ष
*बरामदगी माल*
14.05 ग्राम अवैध स्मैक ( कीमत लगभग ₹140000)
*पुलिस टीम*
“”””””””””””””””””””””””””””””“””””“””””
1. उप निरीक्षक भरत सिंह रावत चौकी प्रभारी धर्मावाला
2 – कॉन्स्टेबल मधुसूदन कॉन्स्टेबल भारत वीर
”””””””””””””””””””””””””””””””””
More Stories
महिला सुरक्षा को लेकर प्रसारित भ्रामक रिपोर्ट की जाँच एसएसपी ने एसपी ऋषिकेश को सौंपी, निजी सर्वे कम्पनी के फाउंडर/ मैनेजिंग डायरेक्टर को पुलिस की ओर से जारी किया गया नोटिस
गढ़वाल आयुक्त ने स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण – निदेशक सहित तीन कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित !
किराये के मकान में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़, अनैतिक देह व्यापार करवा रहे केयर टेकर सहित 5 अभियुक्तों (2 महिला, 3 पुरुषों) को मौके से किया गिरफ्तार