August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सहसपुर पुलिस ने दबोचा दस हजारी बदमाश,दो साल से चल रहा था फरार,सहारनपुर के चिलकाना का रहने वाला है आरोपी।

हिमांशु गौड़(राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई

पुलिस मुख्यालय देहरादून उत्तराखण्ड द्वारा चलाये जा रहे अभियान पुलिस मन्थन चुनौतिया एवं समाधान थीम के अन्तर्गत वांछित तथा ईनामी अपराधियो की धर पकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा दिये गये आदेशो के क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीणके निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा ईनामी अपराधियो की धर पकड हेतु टीम गठित कर रवाना की गयी । उक्त के क्रम में थाना सहसपुर पंजीकृत मु0अ0स0- 132/2021 धारा 379/411 भादवि0 में विगत 02 वर्षो से फरार चल रहे अभियुक्त इसरान पुत्र ताहिर निवासी दभेडा कलां थाना चिलकाना जिला सहारनपुर उ0प्र0 जो उक्त अभियोग में विगत 02 वर्षो से फरार चल रहा था जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 10000/- का ईनाम घोषित किया गया था को थाना सहसपुर पुलिस की टीम के द्वारा अभियुक्त को हरबर्टपुर से गिरफ्तार किया गया ।

*विवरण पूछताछ*
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि साहब मैने दिनांक 27.06.2021 को मैने अपने साथी के साथ मिलकर ग्राम नम्बरपुर से मोटर साईकिल संख्या UK16A9255 चोरी कर ली थी चोरी की हुई मोटर साईकिल के साथ मुझे तथा मेरे साथी को चिलकाना पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था थाना चिलकाना पर पंजीकृत अभियोग मे मेरे द्वारा जमानत करा ली गयी थी और जमानत पर रिहा होकर मै डर के कारण पुलिस से बचता हुआ घूम रहा था कि आज मुझे पुलिस ने गिरफ्तार किया गया ।

*नाम पात अभियुक्त*
1- अभियुक्त इसरान पुत्र ताहिर निवासी दभेडा कलां थाना चिलकाना जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश वर्ष *(घोषित इनाम रु0 10000 )*

*मार्गदर्शक अधिकारी*
1- कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून
2- सन्दीप नेगी क्षेत्राधिकारी विकासनगर जनपद देहरादून

*पुलिस टीम*
1- गिरीश नेगी थानाध्यक्ष सहसपुर
2- उप निरीक्षक ओमबीर सिह
3- कानि0 463 मुकेश पुरी
4- कानि0 318 नवीन कुमार
5- कानि0 67 रिंकेश कुमार
6- कानि0 222 अमरेन्द्र सिह
7- कानि0 1726 रंजीत सिह

*आपराधिक इतिहास*
1- मु0अ0स0-205/2021 धारा 379/411 भादवि0 चालानी थाना चिलकाना उ0प्र0
2- मु0अ0स0-70/2021 धारा 379/411 भादवि0 चालानी थाना चिलकाना उ0प्र0
3- मु0अ0स0-71/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना चिलकाना उ0प्र0
4- मु0अ0स0-146/2022 धारा 414 भादवि0 चालानी थाना चिलकाना उ0प्र0
5- मु0अ0स0-147/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना चिलकाना उ0प्र0

You may have missed

Share