*अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने पर एक अभियुक्त 9.2 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार*
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थ / शराब तस्करी की रोकथाम हेतु दिए गए आदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी विकास नगर* के निकट पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष सहसपुर* द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु टीम गठित कर थाना क्षेत्र में रवाना किया गया ।
उक्त के क्रम में गठित टीम द्वारा धर्मा वाला क्षेत्र सहसपुर से *एक अभियुक्त* को 9.2 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
कादिर पुत्र तस्कदुक निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर उम्र 28 वर्ष
*बरामदगी माल*
9.2 ग्राम अवैध स्मैक ( कीमत लगभग ₹92000)
.
*पुलिस टीम*
“”””””””””””””””””””””””””””””“””””“ “”””
1. उप निरीक्षक भरत सिंह रावत चौकी प्रभारी धर्मावाला
2- कॉन्स्टेबल नरेश पंत
3- कांस्टेबल मनोज भारती
More Stories
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !