July 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सहसपुर पुलिस ने एक तस्कर को अवैध नशे का सामान बेचते धरा,करीब एक लाख की स्मैक हुई बरामद, खुशहालपुर को बना रहा था बदहाल पुर।

*अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने पर एक अभियुक्त 9.2 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार*
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

  पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थ / शराब तस्करी की रोकथाम हेतु दिए गए आदेशों के क्रम में  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं  क्षेत्राधिकारी विकास नगर* के निकट पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष सहसपुर* द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु टीम गठित कर थाना क्षेत्र में रवाना किया गया ।

उक्त के क्रम में गठित टीम द्वारा धर्मा वाला क्षेत्र सहसपुर से *एक अभियुक्त* को 9.2 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया।

*नाम पता अभियुक्त*
कादिर पुत्र तस्कदुक निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर उम्र 28 वर्ष

*बरामदगी माल*
9.2 ग्राम अवैध स्मैक ( कीमत लगभग ₹92000)

.
*पुलिस टीम*
“”””””””””””””””””””””””””””””“””””“ “”””
1. उप निरीक्षक भरत सिंह रावत चौकी प्रभारी धर्मावाला
2- कॉन्स्टेबल नरेश पंत
3- कांस्टेबल मनोज भारती

Share