
हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
राजधानी मे पुलिस उप-महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा बाहरी एवं संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन हेतु अभियान चलाकर कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक देहात एवं क्षेत्राधिकारी विकास नगर के निर्देशन में थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन कर रवाना किया गया है गठित पुलिस टीम द्वारा दौराने चेकिंग अलग-अलग स्थानों सभावाला मार्ग तथा ढाकी पुल सहसपुर से 02 अभियुक्त (1)शाहरुख (2) अमजद के कब्जे से 02 अदद खुखरी नाजायज बरामद होने पर अंतर्गत धारा 25/4 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय करने के उपरांत जिला कारागार देहरादून भेजा गया ।
*नाम पता अभियुक्त गण*
“””””””””””””””””””””””””””””
1-शाहरुख पुत्र इरशाद निवासी निकट बड़ी मस्जिद बड़ा रामपुर सहसपुर उम्र 22 वर्ष
2- अमजद पुत्र गुलशेर निवासी लांघा रोड घमोलो थाना सहसपुर उम्र 25 वर्ष
*बरामदगी*
“”””””””””””””
02 खुखरी अवैध
पुलिस टीम थाना सहसपुर
“”””””””””””””””””””””””””””””
1-कांस्टेबल सुशील कुमार
2-कांस्टेबल सचिन कुमार
3-कांस्टेबल विपिन कुमार
4-Hg तहजीब

More Stories
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार
अवैध निर्माण व प्लॉटिंग पर एमडीडीए का शिकंजा, कई स्थानों पर सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, बिना मानचित्र निर्माण पर जीरो टॉलरेंस, नियम तोड़े तो टूटेगा निर्माण, एमडीडीए का साफ संदेश
हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने नाबालिक लड़की से दुष्कर्म के आरोप मे समीर को किया गिरफ्तार,पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से नाबालिग अपहृता को किया बरामद !