हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई
““”””””””””””””””””””””””””””‘”””””””””””
*अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने पर एक अभियुक्त 210 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार*
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* जनपद देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थ / शराब तस्करी की रोकथाम हेतु दिए गए आदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण* के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी विकास नगर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष सहसपुर* द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु टीम गठित कर थाना क्षेत्र में रवाना किया गया ।
उक्त के क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक 17.1.2023 को सभा वाला क्षेत्र सहसपुर से एक अभियुक्त को 210 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तकेविरुद्धअन्तर्गतधारा8/20/27एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज माननीयन्यायालय पेश किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
आमिर खान पुत्र मेंहदी हसन निवासी ग्राम खुशहालपुर सहसपुर उम्र 33 वर्ष
*बरामदगी माल*
*
210 ग्राम अवैध चरस ( कीमत लगभग ₹10000)
.
*पुलिस टीम*
“”””””””””””””””””””””””””””””“””””“ “”””
1. उप निरीक्षक रजनीश सैनी चौकी प्रभारी सभावाला
2 हेड कॉन्स्टेबल नीरज शुक्ला
3 कॉन्स्टेबल दीपक
4 कांस्टेबल विपिन कुमार
अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
”””””””””””””””””””””””””””””””””
More Stories
शाबाश,, हरिद्वार पुलिस की तत्परता और सूझ बुझ से बची नौजवान की जान,पारिवारिक कारणों से मौत के फंदे से झूलने की कर रहा था तैयारी, श्यामपुर पुलिस ने समय से पहुंच सही सलामत उतारा फांसी के फंदे से !
हरिद्वार की गंगनहर पुलिस ने गौ हत्या के आरोप में दो महिलाओ सहित एक पुरुष को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से करीब एक कुंतल गौ मांस किया बरामद,एसएसपी हरिद्वार ने फिर दोहराया गौ तस्करी और गोकशी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी !
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत