September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सहसपुर पुलिस ने कावडीयो पर पथराव करने वाले 5 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार,देर शाम राह चलते काँवडीयो पर बरसाये थे पत्थर, हिन्दू संगठनो के विरोध के बाद पुलिस ने उठाये ठोस कदम।

*सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध दून पुलिस सख्त, थाना सहसपुर क्षेत्र में कावड़ियों पर पथराव कर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले 04 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में चिन्हित किए गए अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए लगातार दी जा रही है दबिशें*

दिनांक 14.7.2023 को रात्रि समय लगभग 10:30 बजे थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़े रामपुर में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा राह चलते कांवड़ियों पर पत्थर फेंकने के कारण विवाद होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर तत्काल स्थानीय पुलिस बल शमा धर्मकांटा पर पहुंच कर विवाद सुलझाने का प्रयास किया गया। इस संबंध. में सुनील राठौर जिला प्रभारी देहरादून हिंदू राष्ट्रीय शक्ति की तहरीर के आधार पर राशिद पहलवान सहित अज्ञात भीड़ के विरुद्ध थाना सहसपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

उक्त घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपमहानिरीक्षक देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में * पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन व *क्षेत्राधिकारी विकासनगर* के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा घटना में संलिप्त उपद्रवियों को चिन्हित करने हेतु अलग-अलग टीमें गठित की गई| गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास व आने जाने वाले मार्गों पर स्थित सीसीटीवी कैमरा व घटना के दौरान के वीडियो फुटेज के आधार पर काफी संख्या में उपद्रवियों को चिन्हित किया गया| तत्पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आज दिनांक 16.07.23 को घटना में संलिप्त मुख्य नामजद अभियुक्त राशिद पहलवान सहित अन्य चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई|अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्दोवाला भेजा जा चुका है।

*थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति व्यवस्था कायम करने व उपद्रव करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु.स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है| चिन्हित अन्य उपद्रवियों के विरुद्ध जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।*

*नाम पता अभियुक्त गण*
1- राशिद पहलवान पुत्र अब्दुल हमीद उर्फ मिद्दू पहलवान निवासी बड़ा रामपुर थाना सहसपुर देहरादून|
2-दानिश पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी शंकरपुर रोड रामपुर थाना सहसपुर देहरादून
3- तस्लीम पुत्र आबिद अली निवासी बड़ा रामपुर थाना सहसपुर देहरादून|
4- वसीम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी प्राथमिक स्कूल के पास रामपुर थाना सहसपुर देहरादून
5- असद अली पुत्र मोहम्मद यामीन निवासी रामपुर थाना सहसपुर देहरादून|

*नोट- थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्तमान में पूर्ण शांति व्यवस्था कायम है| स्थानीय पुलिस द्वारा प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है| आम जनमानस से अपील है कि कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें तथा शांति व्यवस्था कायम करने में स्थानीय पुलिस का पूर्ण सहयोग करें|*

You may have missed

Share