September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

राजधानी का सहसपुर और सेलाकुई बनता जा रहा अपराधियो का गढ ,नाबालिग से बलात्कार कर गर्भपात की दवा खिलाने वाला चढा पुलिस के हत्थे, दवाई खाने के बाद बिगड गई थी लडकी की हालत,परिजनो द्वारा अस्पताल जाने पर खुला मामला।

हिमांशु गौड़ (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई

उत्तराखंड की राजधानी से सटा सहसपुर और सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र बनने के बाद से ही बाहरी प्रदेशो से गैर समुदाय के लोगो का पसंदीदा बन कर उभर रहा है इनमे से अधिकांश लोग मेहनत मजदूरी के नाम पर आकर यहा रहने लगे है लेकिन इनमे से अधिकतर लोग गैर-कनूनी धंधो मे लिप्त रहने के चलते यहा पर अवैध धंधो की बाढ सी आ गई है इसकी गवाही समय समय पर पुलिस द्वारा अवैध धंधो मे पकडे गये आरोपी खुद दे देते है पिछले कुछ सालो से यह क्षेत्र अवैध नशे की मंडी बनने के प्रमाण खुद पुलिस ने दिये है गौरतलब है कि इन अवैध धंधो मे अधिकतर लोग पड़ौसी प्रदेश से आये हुए ही पकडे गये है लेकिन अब ये लोग अवैध धंधो से इतर घर की इज्जत तक पर हाथ डालने लगे है स्थानीय लोगो और हिंदूवादी संगठनो का कहना है कि ये युवक स्कूलो के समय पर स्कूल के करीब बन ठनकर स्कूल जाती नाबालिग लडकियो पर डोरे डालते दिख जाते है उसके बाद जाल मे फंसने वाली लडकिया को तंत्र-मंत्र के सहारे शारीरिक शोषण कर लडकी को ब्लैकमेल करने से बाज नही आते इसी तरह का एक मामला सामने आया है जहा बीते बुधवार को एक नाबालिग लडकी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिस पर परिजन आनन-फानन उसे निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि नाबालिग का गर्भपात हो रहा है दरअसल, एक युवक ने नाबालिग लडकी को अपने मोहपाॅश मे फंसा कर दुष्कर्म किया था जिससे वह गर्भवती हो गई। आरोपी ने नाबालिग को गर्भपात की दवा भी खिला दी। जिससे उनका गर्भपात हो गया। गर्भपात होने पर पता चला कि युवक ने नाबालिग के साथ कई बार दुष्कर्म किया था। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो, दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देने, गर्भपात कराने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक “आजम” कुपुत्र असलम खान जिसने अपना हिन्दू नाम *अंशुल* रक्खा हुआ था और मूल रूप से शेरकोट नजीबाबाद उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। वह सहसपुर क्षेत्र में किराए पर रहता है और वेल्डिंग का काम करता है। आरोप है कि उसने क्षेत्र की एक 15 वर्षीय किशोरी को डरा धमका कर करीब दो माह पूर्व दुष्कर्म किया। उसके बाद भी उसने नाबालिग से कई बार दुष्कर्म किया। गर्भवती होने पर नाबालिग को गर्भपात की दवा खिला दी।बीते बुधवार को नाबालिग की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिस पर परिजन आनन-फानन उसे निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि नाबालिग का गर्भपात हुआ है। पीड़िता ने परिजनों को बताया कि आरोपी ने दो बार गर्भपात की दवा खिलाई। यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए बृहस्पतिवार की रात को परिजन सहसपुर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता का मेडिकल करा दिया गया है। कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

 

 

You may have missed

Share