*कोतवाली लक्सर*
दिनांक- 11/12-03-2023 की रात्रि में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर लादपुर गांव के पास से 02 अभियुक्तों हसीन व सद्दाम को क्रमशः अवैध तमंचा व चाकू के साथ दबोचा गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनो अभियुक्त नशे की लत को पूरा करने के लिए अवैध हथियारों सहित किसी बडी घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे। अभियुक्तों को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
01. हसीन पुत्र शहीद निवासी लादपुर लक्सर
02. सद्दाम पुत्र शहीद निवासी उपरोक्त
*बरामद माल*
01 तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस
01 चाकू नाजायज
*पुलिस टीम*
01. व०उ०नि० अंकुर शर्मा
02. उ०नि० अशोक रावत
04. हे०का० हमीद खान
05. कानि० अरूण चौहान
More Stories
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस ने तीन सालो से फरार चल रहे 5 हज़ारी जलसाज प्रवेश साबरी को किया गिरफ्तार, ज़मीन के फ़र्ज़ी कागज बना कर करीब 50 लाख रुपयों की धोखाधड़ी की घटना को दिया था अंजाम !
महिला सुरक्षा को लेकर प्रसारित भ्रामक रिपोर्ट की जाँच एसएसपी ने एसपी ऋषिकेश को सौंपी, निजी सर्वे कम्पनी के फाउंडर/ मैनेजिंग डायरेक्टर को पुलिस की ओर से जारी किया गया नोटिस
गढ़वाल आयुक्त ने स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण – निदेशक सहित तीन कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित !