
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में तथा पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे के निर्देशन में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस में तैनात महिला कार्मिकों हेतु उत्तराखण्ड पुलिस की महिला सुरक्षा के प्रति गौरा शक्ति के अन्तर्गत रिजर्व पुलिस लाईन रतूड़ा में 01 दिवसीय सेल्फ डिफेंस (आत्मरक्षा) विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक श्री अवनीश भारती जी सेवानिवृत प्रधानाचार्य, ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट, ताइक्वांडो राष्ट्रीय प्रशिक्षक, कराटे ब्लैक बेल्ट, बुद्धम ब्लैक बेल्ट, बुद्धम नेशनल रेफरी के कुशल मार्गदर्शन में प्रशिक्षण में आत्मरक्षा की बुनियादी टैक्टिस बताते हुए अभ्यास कराया गया। साथ ही किये जा रहे अभ्यास का डेमो देकर प्रदर्शन भी किया गया। इसके अतिरिक्त श्रीमती मनीषा गुसांई, बुद्धम येलो बेल्ट तथा मुख्य आरक्षी कल्याण सिंह एनआईएस जूड़ो कोच सैकेंण्ड डी.ए.डी. ब्लैक बेल्ट द्वारा भी आत्मरक्षा की महत्वपूर्ण तकनीकों की जानकारी महिलाओं को प्रदान की गई। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिला पुलिस कार्मिकों के स्वयं के मनोबल को बढ़ाते हुए जनपद की मातृशक्ति के अन्दर स्वयं की सुरक्षा के प्रति जज्बा एवं जुनून भरना है। व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त प्रशिक्षु महिलायें आत्मविश्वास से परिपूर्ण नजर आयीं। कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक श्री भारती जी द्वारा सभी से अपेक्षा की गई कि उनके द्वारा प्रदान किये गये प्रशिक्षण को केवल स्वयं तक सीमित न रखें अपितु तकनीकों को अन्य महिलाओं और बालिकाओं भी सिखाएं। इस अवसर पर प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक दमयन्ती गरोड़िया सहित 35 महिला पुलिस कार्मिक उपस्थित रहीं।


More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की प्रतिभागिता
मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को दी बड़ी राहत-उत्तराखंड में एक वर्ष तक नहीं बढ़ेगी वाहन फिटनेस फीस, 15 वर्ष पुराने कमर्शियल वाहनों की नई फिटनेस फीस दरें 21 नवम्बर 2026 तक नहीं होंगी लागू
मुख्यमंत्री से अध्यक्ष संघर्ष समिति बार एसोसिएशन देहरादून के पदाधिकारियों ने भेंट कर सौंपा विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन, मुख्यमंत्री ने दिया बार एसोसिएशन की विभिन्न समस्याओं के समाधान का आश्वासन