December 8, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रूद्रप्रयाग पुलिस की नई और सराहनीय पहल, बिछडो को मिलाने की बनाई रणनीति,बिछडे यात्रियो को मिलाने के लिए बनाया “आपरेशन मुस्कान “😊।

जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट अप्रैल माह की 25 तारीख को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे। केदारनाथ धाम तकरीबन 16 कि0मी0 की दूरी पर स्थित है, गौरीकुण्ड से यहां तक पहुंचने हेतु श्रद्धालु पैदल, घोड़ा-खच्चर या डण्डी-कण्डी की सहायता लेते हैं, इतने लम्बे ट्रैक पर चलते हुए श्रद्धालु या उनके परिजन आपस में बिछड़ जाते हैं। किसी नये व भौगोलिक परिस्थति से विषम स्थान पर बिछड़ जाने की दशा में श्रद्धालुओ को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस इस बार की यात्रा में बिछड़े परिवारों व श्रद्धालुओ को मिलवाने हेतु ऑपरेशन मुस्कान प्रारम्भ कर रही है, इसके तहत न केवल भटके बिछड़े लोगों को आपस में मिलवाया जायेगा बल्कि श्रद्धालुओं की खोई हुई सामग्री को ढूंढकर भी उनको वापस कराने का प्रयास किया जायेगा।
केदारनाथ धाम मन्दिर परिसर, लैंचोली, गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग में खोया पाया केन्द्र बनाये गये हैं व इस कार्य हेतु आवश्यक पुलिस बल भी नियुक्त किया गया है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की यह मुहिम श्रद्धालुओ के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य करेगी।

 

 

You may have missed

Share