आज के समय तकनीक कितनी सहायक हो सकती है इसका ताजा नमूना केदारनाथ धाम के रास्तगू मे पडने वाली गौरीकुंड चैक पोस्ट पर देखने को मिला अपनी यात्रा पूरी कर केदारनाथ धाम से वापस आते हुए एक श्रद्धालु जो कि अपने परिजनों से बिछड़ गई थी। गौरीकुण्ड में परेशान अवस्था में अपने परिजनों को ढूंढ रही थी, इनको अंगेजी या हिन्दी भाषा भी नहीं आ रही थी। बदहवास स्थिति में उक्त श्रद्धालु चौकी गौरीकुण्ड में नियुक्त आरक्षी अर्जुन सिंह को मिली, श्रद्धालु की इस समस्या के निदान आरक्षी अर्जुन सिंह द्वारा सांत्वना देकर धैर्य बंधाया तथा गूगल ट्रांसलेटर की मदद से उनके परिजनों से सम्पर्क कर उनको परिजनों से सकुशल मिलाया गया। उनके परिजनों ने रुद्रप्रयाग पुलिस के “ऑपरेशन मुस्कान” का आभार प्रकट किया गया है।
More Stories
एसपी ऋषिकेश जया बलूनी ने सेवानिवृत होने बाले पुलिस कर्मियों को शाल ओढ़ा कर दी विदाई, सेवानिर्वत होने वाले पुलिस कर्मियों को सुखद और मंगलमय जीवन की करी कामना, भविष्य में भी उनकी हर सम्भव सहायता के लिए साथ खड़े रहने का दिया आश्वासन!
मुज़फ्फरनगर की पुरकाज़ी पुलिस ने अवैध नशे पर किया प्रहार,बड़ी मात्रा में अवैध चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,चरस बेच कर कमाए 77 हज़ार रुपयों सहित एक बाइक को भी किया बरामद !
देहरादून में बैट्री और इन्वर्टर डिस्ट्रीब्यूटर मीट का हुआ आयोजन, संघठन को मजबूत बनाने की दिशा में लिए कई निर्णय !