
रूद्रप्रयाग पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है पुलिस ने चैकिंग के दौरान 18 पेटी शराब ले जा रहे 02 व्यक्तियो को दबोच लिया साथ ही शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर दिया प्राप्त जानकारी के आधार पर अवैध शराब तस्करी की रोकथाम व धर पकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिए गए निर्देशों के व पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग के प्रभावी पर्यवेक्षण में आज दिनांक 10 फरवरी 2024 को कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों को वाहन संख्या यूके 07Z0248 वेगनार में 18 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मैकडॉवल्स व्हिस्की का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
अभियुक्तों का विवरणः-
1 वीरेंद्र सिंह पुत्र श्री गजे सिंह निवासी ग्राम वार्धा, थाना थराली, जिला चमोली।
2 वीर सिंह पुत्र श्री सत्ये सिंह निवासी ग्राम ललूडी, थाना व जिला रुद्रप्रयाग।
पुलिस टीम का विवरण
1 आरक्षी कुलदीप सिंह कोतवाली रुद्रप्रयाग
2 आरक्षी आदेश कुमार, कोतवाली रुद्रप्रयाग

More Stories
देहरादून का नारी निकेतन सिर्फ आश्रय नहीं अब बन गया संरक्षित जीवन-, डीएम की नियमित मॉनिटरिंग से नारी निकेतन में बना उत्सव का माहौल,एक छत के नीचे सुकून, भरोसा और नई ज़िंदगी-नारी निकेतन की बदली तस्वीर,
एसएसपी दून के दमदार नेतृत्व में दून पुलिस के एक और शानदार खुलासा,राजपुर क्षेत्र में घर मे बुजुर्ग महिला से हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को घटना में लूटे गये शत प्रतिशत माल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार,
जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ने मुख्य सचिव से की मुलाक़ात, निरंकारी भवन की ज़मीन और महिला आई टी आई के मुद्दे पर दिलाया शासन का ध्यान !