राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
दिनॉक 26.12.2024 को रूडकी पुलिस ग्राम जौरासी से 160 किग्रा गोमांस व गोकशी के उपकरण बरामद किया गया लेकिन आरोपी मौके से पुलिस की आखो मे धूल झोककर फरार हो गया था। जिस आधार पर थाना हाजा पर उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम बनाम नवाब उर्फ जम्मू व अन्य पंजीकृत किया गया था। घटना को कारित करने वाले अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रूडकी के पर्यवेक्षण मे रूडकी पुलिस ने एक आरोपी सलाउद्दीन पुत्र नवाब उर्फ जम्मू निवासी ग्राम जौरासी कोतवाली रूडकी जिला हरिद्वार को थाना क्षेत्र से पकड़ा गया।
*नाम पता आरोपी*
सलाउद्दीन पुत्र नवाब उर्फ जम्मू निवासी ग्राम जौरासी कोतवाली रूडकी जिला हरिद्वार।
*पुलिस टीम*
व0उ0नि0 धर्मेन्द्र राठी
उ0नि0 विपिन कुमार
कां0 प्रदीप भण्डारी
कां0 विकास त्यागी,
कां0 अनूप लिंगवाल,
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त