*चोरी गैंग का सरगना आया पकड़ में, ढण्डेरा रुड़की और झबरेड़ा क्षेत्र से हुई चोरियों का हुआ खुलासा*
*अभियुक्त के हिस्से में आया दोनों चोरियों से सम्बन्धित सामान बरामद*
रिपोर्ट =राजीव शास्त्री बहादराबाद
आप को याद दिला दे कि पूर्व मे विजय नगर भारत कालोनी ढण्डेरा रुड़की स्थित दुकान से चोरी मामले में दुकान स्वामी केदार सिह नेगी की शिकायत पर मु0अ0सं0 766/022 धारा 380 भादवि दर्ज कर अभियुक्त की तलाश में जुटी पुलिस टीम के हाथ अभियुक्त शेरखान पुत्र पुन्ना निवासी ग्राम बुझाहेडी थाना पुरकाजी मु0नगर हाल पता गोल्डन कालोनी लण्ढौरा तक पहुंचे।
अभियुक्त ने पूछताछ में अपने दोस्त उस्मान व सोनू के साथ ढण्डेरा में चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया कि किया सामान तीनों अभियुक्तों ने आपस में बाँट लिया था। पूछताछ में झबरेड़ा क्षेत्र में की गई चोरी की भी जानकारी मिलने पर अभियुक्त की निशांदेही पर दोनों चोरियों से सम्बन्धित सामान बरामद किया गया। थाना झबरेड़ा को उक्त सम्बन्ध में अवगत कराकर अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
वाछिंत अभियुक्त-
1-उस्मान उर्फ पप्पू पुत्र यामिन निवासी भौज्जाहेडी पुरकाजी जिला मु0नगर उत्तर प्रेदश
2-सोनू निवासी हापुड़ उत्तर प्रदेश
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 766/022 धारा 380/411 भादवि कोतवाली रुड़की
2- मु0अ0सं0 801/022 धारा 380 भादवि थाना झबरेडा
*कोतवाली रुड़की से सम्बन्धित बरामदगी*
1- एक लेपटाप HP कम्पनी रंग SILVER रंग (कोतवाली रुड़की में चोरी से सम्बन्धित)
2- एक DVR CP PLUS कम्पनी का रंग काला MODEL NO- CP-UVR-1601E-1-ICS/N NO- 2106012337007184
3- मोटर साईकिल यू0के 17सी-1458
*थाना झबरेड़ा से सम्बन्धित बरामदगी*
1- तीन उषा कम्पनी की प्रेस 1. माडल नं0 EI 4175- M Serial No- QI 1922J023268 2. माडल नं0 EI 4175-M Serial No- QI 1922J023288 3. माडल नं0 EI4175-P Serial No- SK 2022J15688 4- एक प्रेस हेवल्स कम्पनी
2- 01 एल0ई0डी0 टीवी 40 इंच सोनी एसेम्बल्ड
3-05 एल0ई0डी0 टीवी 32 इंच सेमसंग एसेम्बल्ड
4-01 एल0ई0डी0 टीवी 32 इंच एल0जी0 एसेम्बल्ड
5-01 मिक्सी
पुलिस टीम-
1-देवेन्द्र सिह चौहान
2-उ0नि0 महेन्द्र पुण्डीर
3-कानि0 237 गुलशन
4-कानि0 457 नापु शूरवीर
5-कानि0 06 मो0 शमी
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद