September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नौनिहालो को दिया ऋतु खंडूरी ने तोहफा आंगनबाड़ी केन्द्रो को बाटे आवश्यक सामान ,विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक निधी से वितरित की खेल व शिक्षण सामग्री

राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

कोटद्वार। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने आज मालगोदाम रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के अपने कैंप कार्यालय में विधायक निधी से कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के 89 आंगनबाड़ी केंद्रों में खेल एवं शिक्षण सामग्री का वितरण किया। विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती खंडूरी ने 137 आंगनबाड़ी केंद्रों को विधायक निधि के माध्यम से बच्चो के लिए वेट मशीन,
टिफिन बॉक्स, पानी की बोतले, डार्ट बोर्ड (टारगेट), पजल गेम बॉक्स, किचन सेट (खेल किट) डॉक्टर सेट (खेल किट), प्रेशर कूकर, चार्ट 3डी, रोलर बोर्ड ब्लैक, क्रेजी बॉल, आयरन बॉक्स (ट्रक बॉक्स), दरी आदि विभिन्न सामग्री वितरित की।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को पहली शिक्षा दी जाती है। उनके खेलने समझने के लिए सामग्री की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा केंद्र की सेविकाएं काफी मेहनती होती है। सेविकाओं के ही माध्यम से बच्चों को शिक्षा के अलावा गर्भवती, धात्री महिलाओं को गृह भ्रमण कर पूरक पोषाहार लेने और खान पान के बारे में जानकारी दी जाती है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को स्कूलों में ही खोलने की चर्चा चल रही है, जिसका वो समर्थन करती है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, रामेश्वरी देवी, हरि सिंह पुंडीर मीनू डोबरियाल, रजनी बिष्ट, लक्ष्मी भदोला, उषा थपलियाल, लक्ष्मी रावत, मनोज चौधरी, पंकज भाटिया, नैना बेंजवाल मौजूद रहे।

You may have missed

Share