
प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश को कीसी माध्यम से जानकारी मिली थी कि बस नंबर यूपी 32 NN 0945 जो हरिद्वार से ऋषिकेश की तरफ आ रही है उक्त बस में एक लड़का बैठा हुआ है जिसकी फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी जा रही है वह लड़का आत्महत्या करने ऋषिकेश आ रहा है उक्त बस एवं लड़के की तुरंत चेकिंग करें उक्त आदेश के अनुपालन मे उप निरीक्षक द्वारा चीता कर्म गणों को हमराह लेकर तत्काल श्यामपुर फाटक पर उक्त बस की चेकिंग की गई जो कि कुछ ही देर में हरिद्वार की तरफ से ऋषिकेश की तरफ आती हुई दिखाई दी हम पुलिस वालों के द्वारा तत्काल उक्त बस को रुकवा कर उसमें बैठे लड़के की तलाश की गई जो कि बस में बैठा हुआ मौजूद मिला उक्त लड़के को सूचना से अवगत कराते हुए अपने साथ बस से नीचे उतारा गया तथा चौकी श्यामपुर पर लाया गया चौकी पर उक्त लड़के से पूछने पर उक्त लड़के ने ख़ुद को निवासी मेड़ता सिटी जिला नागौर राजस्थान का होना बताया तथा बताया कि मैं कुछ मानसिक तनाव में हूं जिस कारण से मैं बिना बताए घर से ऋषिकेश आया था उक्त लड़के के संबंध में उसके परिवार वालों एवं स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई जिस पर उक्त लड़के के परिवार वाले एवं स्थानीय पुलिस आज दिनांक 27-04 2023 को चौकी पर उपस्थित आए उक्त लड़के को बाद आवश्यक कार्रवाई के सकुशल उसके परिजनों के एवं स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया
पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक जगत सिंह चौकी प्रभारी श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेश
2- कॉन्स्टेबल नंदकिशोर
3- कॉन्स्टेबल नीरज कुमार

More Stories
मुख्यमंत्री धामी के दिशा-निर्देशों में आवास विभाग को मिले नए आयाम, आवास सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने ली प्राधिकरण की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
बिल्ड बैक बैटर के लक्ष्य को ध्यान में रखें विभाग-सुमन, सचिव आपदा प्रबंधन ने की सेंदाई फ्रेमवर्क के तहत विभागीय प्रगति की समीक्षा, एक सप्ताह में एक्शन प्लान बनाने के दिए निर्देश
23 जनवरी को बारिश एवं बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, सचिव आपदा प्रबंधन ने जनपदों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपदों के साथ बैठक