ऋषिकेश पुलिस के हाथ एक शातिर किस्म का चोर सुरज उस वक्त लग गया जब वो लोकल बस स्टैंड ऋषिकेश पर घूम रहा था पुलिस सुरज को बंद पडे एक मकान मे चोरी और एक अन्य मकान मे चोरी के प्रयास करने के आरोपी को CCTVकैमरे मे देखने के बाद ढूंढ रही थी पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत मे लेकर थाने पहुचे जिसके बाद आरोपी ने पूछताछ मे बताया कि उसने दिनांक 15 अगस्त 2022 को कोतवाली ऋषिकेश मे संजय बालियान पुत्र मेहर सिंह निवासी बसंत कॉलोनी श्यामपुर ऋषिकेश के बंद मकान से, एक मोबाइल फोन एवं जेवरात चोरी किये थे जिसका *मुकदमा अपराध संख्या- 441/2022 धारा-457,380 आईपीसी बनाम अज्ञात* अभियोग पंजीकृत किया गया था वही आरोपी ने यह भी बताया कि उसने एस नारायण निवासी गली नंबर 10 देवेंद्र बिहार गुमानीवाला ऋषिकेश के मकान मे दिनांक 24 सितंबर 2022 को उनके गुमानीवाला के बंद पडे मकान मे चोरी का असफल प्रयास किया था जिसका ऋषिकेश में *मुकदमा लिखा गया था जिसके बाद पुलिस ने दोनो घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं घटना से संबंधित माल की बरामदगी हेतु पुलिस टीमें गठित की गई। गठित टीमों के द्वारा दोनों घटनाओं से संबंधित घटना स्थलों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटना स्थल एवं आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए, लोगों से पूछताछ कर, सर्विलांस की सहायता लेकर, उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया| किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई की दोनों उपरोक्त घटनाएं एक ही अभियुक्त सूरज कुमार वर्मा के द्वारा घठित की गई है। टीम के द्वारा अभियुक्त सूरज कुमार वर्मा के संबंध में समस्त जानकारियां एकत्रित कर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। *दिनांक 6 अक्टूबर 2022 को जब गठित टीम घटनाओं उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त की तलाश में मामूर थी तो मुखबिर खास द्वारा दी गई सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गठित टीम के द्वारा घटनाओं उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त को जन लोकल टिहरी बस स्टैंड ऋषिकेश के पास से बंद मकान में चोरी किए गए माल सहित गिरफ्तार किया गया।*
*पूछताछ विवरण*-
पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा 13 अगस्त की रात को बसंत विहार कॉलोनी श्यामपुर में बंद मकान का ताला तोड़कर कुछ ज्वेलरी एक मोबाइल फोन चुराया गया था 14 अगस्त को मैं ऋषिकेश से कोलकाता के लिए निकल गया था चोरी की गई ज्वेलरी में से कुछ ज्वेलरी मैंने कोलकाता में चलते फिरते लोगों को बेच दी जिससे मिले पैसे मैंने घूमने फिरने में खर्च कर दिए उसकी चोरी का सामान बचा हुआ था जो आपने मुझ से बरामद कर लिया है इस ज्वैलरी को भी मैं बेचने की फिराक में था चुराया गया मोबाइल फोन कोलकाता में ही मुझसे कहीं खो गया है तथा कोलकाता से वापस आने के बाद 23 सितंबर को भी मेरे द्वारा श्यामपुर गुमानीवाला में एक घर में चोरी का प्रयास किया गया किंतु आहट होने पर मैं वहां से भाग गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1- सूरज कुमार वर्मा पुत्र सुरेश कुमार वर्मा निवासी त्रिवेणी घाट ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष
*बरामदगी*-
1-01 नाक की लौंग पीली धातु
2-02 जोड़ी बिछवे सफेद धातु
3- 01 जोड़ी पायजेब सफेद धातु
*आपराधिक इतिहास*-
1-मु0अ0स0-206/2016 धारा-380,457 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
2-मु0अ0स0-354/2018 धारा-380,457 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
3-मु0अ0स0-481/2018 धारा-380,457 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
4-मु0अ0स0-490/2018 धारा-380,457 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
5-मु0अ0स0-441/2022 धारा-380,457 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
6-मु0अ0स0-580/2022 धारा-380,511 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
*पुलिस टीम*-
1- उप निरीक्षक अमित कुमार, चौकी प्रभारी आईएसबीटी ऋषिकेश
2-कांस्टेबल संदीप छाबड़ी
3- कांस्टेबल सचिन सैनी
4- कांस्टेबल भानु प्रकाश
5- कांस्टेबल नवनीत नेगी, एसओजी देहात
More Stories
ज़िलाधिकारी सविंन बंसल ने खनन माफियाओं पर चलाया कानून का सख्त हंटर, अवैध खनन, भण्डारण एवं निर्धारित क्षमता से अधिक खनन एवं परिवहन पर सीधा दर्ज होगा बीएनएस में मुकदमा और वाहन जब्त।
दुःखद : भीमताल सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, 25 घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुख
क्रिसमस डे की आड मे हुडदंग करने वालो की नही होगी खैर, राजधानी के हर चौक चौराहे पर दिखी पुलिस की चुस्ती, एसएसपी देहरादून ने खुद सडक पर उतर कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, अधिनस्थो को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश।