January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ऋषिकेश पुलिस ने पकडे दो शातिर स्मैक तस्कर, दोनो आरोपीयो के से बरामद हुई करीब 32 ग्राम स्मैक,सहारनपुर से लाकर यात्रियो को बेच रहे थे नशा।

नशामुक्त देवभूमि अभियान के चलते चेकिंग के दौरान बस अड्डा ऋषिकेश के पास दो अभियुक्तों को रोक कर चेक किया गया तो उनके पास से कुल 31.29 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।

*नाम पता अभियुक्तगण*-
1-एतेशाम पुत्र मोहम्मद अफजाल निवासी आजाद कॉलोनी मंडी समिति थाना मंडी सहारनपुर उत्तर प्रदेश
2-मोहम्मद नफीस पुत्र मोहम्मद वकील निवासी उपरोक्त

*बरामदगी*
1-अभियुक्त एतेशाम से 18.31 ग्राम स्मैक
2-अभियुक्त मोहम्मद नफीस से 12.98 ग्राम स्मैक
3-कुल 31.29 ग्राम स्मैक

*पूछताछ विवरण*
पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि आजकल ऋषिकेश में यात्रा सीजन चल रहा है जिसमें काफी संख्या में यात्री पर्यटक आते हैं जिस कारण हम यह स्मैक सहारनपुर से सस्ते दामों पर खरीद कर यहां ऋषिकेश के कैंपिंग राफ्टिंग एरिया एवं अन्य जगहों पर ऊंचे दामों पर बेचते हैं जिससे कि हमारी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

*नोट* दोनों अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*पुलिस टीम*
1- केआर पांडे, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश
2-उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल, चौकी प्रभारी आईएसबीटी ऋषिकेश
3-कॉन्स्टेबल भानु प्रकाश
4-कांस्टेबल कुलदीप
5-कॉन्स्टेबल विकास
6-कांस्टेबल सोनी, एसओजी देहात
7-कांस्टेबल मनोज, एसओजी देहात

You may have missed

Share