
ऋषिकेश की त्रिवेणी घाट पुलिस ने तीन शातिर शराब तस्करो को गिरफ्तार किया है ये लोग देहरादून से शराब भर कर आईडीपीएल लेबर कॉलोनी मे बेचने जा रहे थे
जिन को मुखबिर की सूचना पर लेबर कॉलोनी तिराहे के पास से एक सेंट्रो कार रजिस्ट्रेशन नंबर UA07L1020 को रोककर चेक किया गया तो कार के अंदर से 09 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब की बरामद हुई। कार में बैठे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*नाम पता अभियुक्तगण*-
1-पारस पुत्र दिनेश निवासी राजीव नगर कंडोली थाना राजपुर देहरादून उम्र 30 वर्ष
2-अर्जुन कश्यप पुत्र प्रमोद कुमार निवासी नेहरू बस्ती आईटी पार्क थाना रायपुर देहरादून उम्र 21 वर्ष
3 रिंकू पाल पुत्र सुशील पाल निवासी मोहल्ला कुकडा मंडी थाना कुकड़ा मंडी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष
*बरामदगी विवरण*-
1-02 पेटी अंग्रेजी शराब मैकडॉवॉल नंबर वन व्हिस्की
2-03 पेटी अंग्रेजी शराब सोलमेट व्हिस्की
3-04 पेटी देशी शराब जाफरान
4-एक सेंट्रो कार रजिस्ट्रेशन नंबर
UA07L1020
*नोट*- तीनों अभियुक्तगणों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम*-
1-उप निरीक्षक विनोद कुमार, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट
2-कांस्टेबल तेज सिंह
3-कांस्टेबल विपिन कुमार
4-कांस्टेबल नवनीत नेगी, एसओजी देहात
5-कांस्टेबल मनोज कुमार, एसओजी देहात
6-कॉन्स्टेबल सोनी, एसओजी देहात

More Stories
एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने थाना छाम का किया औचक निरीक्षण, मौके पर मिली खामियों को तुरंत दूर करने के साथ साथ कई और महत्वपूर्ण दिये दिशा निर्देश !
देहरादून आईएसबीटी पर जिलाधिकारी के दौरे का दिखा असर,आईएसबीटी पर निकासी गेट खुलने के साथ है पार्किंग का निर्माण कार्य हुआ शुरू !
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ,केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रीबन काटकर उड़ाये गुब्बारे,कार्नीवल मे हेलीकाप्टर से बरसाये फूल !