December 25, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ऋषिकेश पुलिस ने तोडी शराब तस्करो की कमर ,9पेटी अवैध शराब सहित तीन को किया गिरफ्तार, सेंट्रो कार मे शराब भर कर जा रहे थे बेचने।

ऋषिकेश की त्रिवेणी घाट पुलिस ने तीन शातिर शराब तस्करो को गिरफ्तार किया है ये लोग देहरादून से शराब भर कर आईडीपीएल लेबर कॉलोनी मे बेचने जा रहे थे
जिन को मुखबिर की सूचना पर लेबर कॉलोनी तिराहे के पास से एक सेंट्रो कार रजिस्ट्रेशन नंबर UA07L1020 को रोककर चेक किया गया तो कार के अंदर से 09 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब की बरामद हुई। कार में बैठे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*नाम पता अभियुक्तगण*-
1-पारस पुत्र दिनेश निवासी राजीव नगर कंडोली थाना राजपुर देहरादून उम्र 30 वर्ष
2-अर्जुन कश्यप पुत्र प्रमोद कुमार निवासी नेहरू बस्ती आईटी पार्क थाना रायपुर देहरादून उम्र 21 वर्ष
3 रिंकू पाल पुत्र सुशील पाल निवासी मोहल्ला कुकडा मंडी थाना कुकड़ा मंडी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष

*बरामदगी विवरण*-
1-02 पेटी अंग्रेजी शराब मैकडॉवॉल नंबर वन व्हिस्की
2-03 पेटी अंग्रेजी शराब सोलमेट व्हिस्की
3-04 पेटी देशी शराब जाफरान
4-एक सेंट्रो कार रजिस्ट्रेशन नंबर
UA07L1020

*नोट*- तीनों अभियुक्तगणों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*पुलिस टीम*-
1-उप निरीक्षक विनोद कुमार, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट
2-कांस्टेबल तेज सिंह
3-कांस्टेबल विपिन कुमार
4-कांस्टेबल नवनीत नेगी, एसओजी देहात
5-कांस्टेबल मनोज कुमार, एसओजी देहात
6-कॉन्स्टेबल सोनी, एसओजी देहात

You may have missed

Share