August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सेवानिवृत्त अधिकारीगणो ने दिया कप्तान को गुरूमंत्र, अपने अनुभवो से दिये कई सुझाव,एसएसपी ने जताया आभार

देहरादून

रिटायर्ड पीपीएस एसोशिएशन के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के साथ शिष्टाचार भेंट की गई। शिष्टाचार भेंट के दौरान रिटायर्ड पीपीएस एसोशिएशन के पदाधिकारियों द्वारा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून का कार्यभार ग्रहण करने पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हे आश्वस्त किया कि रिटायर्ड पुलिस पर्सन का सभी थाना/ चौकियों में भरपूर सम्मान किया जाएगा तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसका त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। भेंट के दौरान आपसी चर्चा में एसएसपी द्वारा यातायात सुधार, नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही, शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण तथा भू माफियाओं के विरुद्ध कठोर निरोधात्मक कार्यवाही को अपनी प्राथमिकता बताते हुए इस संबंध में उपस्थित रिटायर्ड अधिकारियो से उनके अनुभवों के आधार पर सुझाव मांगे गये तथा वर्तमान परिदृश्य में पुलिस के समक्ष आ रही चुनौतियों व उनके निराकरण में उनके अनुभव तथा सहयोग की अपेक्षा की। शिष्टाचार भेंट के दौरान रिटायर्ड पीपीएस एसोशिएशन की ओर से बी0बी0डी0 जुयाल, (उपाध्यक्ष), जगदीश आर्य (महासचिव), श्रीधर बडोला ( पुलिस उपाधीक्षक सेवानिवृत्त ), मुकेश कुमार पुनेठा ( पुलिस उपाधीक्षक सेवानिवृत्त) , डीपी जुयाल (संरक्षक), व अन्य सेवानिवृत्त अधिकारी उपस्थित रहे।

You may have missed

Share