————————————————–
*12 घंटे के अंदर अपहर्ता नाबालिग को सहारनपुर से बरामद कर अपहरण कर्ता एक अभियुक्त को दुराचार और पोक्सो अधिनियम मे रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार*
———————————————–
दिनांक 14-01-23 को रायपुर क्षेत्रांतर्गत निवासी वादी द्वारा थाना रायपुर में एक लिखित तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री जिसकी उम्र 17 वर्ष है वह दिनांक 13/01/23 की रात्रि अपने घर से कही चली गई है जो घर वापस नहीं आई है सूचना पर तत्काल थाना रायपुर पर अपहरण की धाराओं में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की गई !
उपरोक्त नाबालिक के अपहरण की बरामदगी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए जिसमें पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी * द्वारा उपरोक्त नाबालिक लड़की के अपहरण के अभियोग में अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम में *थानाध्यक्ष थाना रायपुर* द्वारा थाना पर उपरोक्त अपहरण की घटना के अनावरण हेतु एक पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम का नेतृत्व करते हुए गुमशुदा /अपहृर्ता के परिजनों के मोबाइल नंबर की सीडीआर प्राप्त करते हुए स्थानीय क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा का गहनता से अवलोकन किया गया और अपहृत नाबालिग की तलाश हेतु मुखबिर मामूर किये गये तथा अपहृर्ता की तलाश हेतु थाना रायपुर पर गठित पुलिस को तलाश हेतु रवाना किया गया जिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक *13-01-2023 को प्रात: अभियुक्त अजीम* पुत्र जफर बेग निवासी भगत सिंह कॉलोनी उम्र 22 वर्ष को *सहारनपुर स्थित होटल से उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर अभि0 के कब्जे से पीडिता /अपहृर्ता उम्र 17 वर्ष को सकुशल बरामद* किया गया!*
नाबालिग अपहृत पीडिता का मेडिकल परिक्षण कराकर पीडिता के बयानो के आधार पर अभियोग मे अपहरण, बालात्कार एवं पोक्सो अधिनियम की सुसंगत धाराओ मे इजाफा किया गया और अभियुक्त उपरोक्त अपराध मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मैं पेश किया जा रहा है
*पूछताछ का विवरण*
अभियुक्त फर्नीचर का काम करता था तथा पीड़िता के पड़ोस में रहता था धीरे-धीरे अभियुक्त की पहचान पीड़िता एवं उसके परिजनों से हो गई और अभियुक्त का उनके घर आना जाना हो गया जिस पर मौका पाकर अभियुक्त अजीम ने नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगा ले गया और उसके साथ दुराचार किया गया!
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त अजीम पुत्र जफर बेग निवासी भगत सिंह कॉलोनी उम्र 22 वर्ष*
*पुलिस टीम*
टीम प्रभारी थानाध्यक्ष श्री कुंदन राम
1-महिला उप निरीक्षक भावना
2-अपर उप नि0 रविंद्र भंडारी
3-कांस्टेबल दीप प्रकाश
4-महिला कांस्टेबल शोभा सेमवाल
4- आरक्षी किरन एस.ओ. जी.
More Stories
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी
कल देहरादून में भारी वर्षा का अलर्ट, कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल रहेंगे बंद,आदेश जा
देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे 1 बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपनी पहचान छिपाकर देहरादून में अवैध रूप से बंगाली डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था बांग्लादेशी नागरिक