
रीजनल पार्टी ने की गवाहों को प्रभावित कर रहे घोटाला भर्ती घोटाले के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग
वर्ष 2023 की पटवारी और जेई भर्ती घोटाले में जेल जाने वाला भाजपा का तत्कालीन मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल अब जमानत पर बाहर आकर बेरोजगार अभ्यर्थियों को गवाही न देने के लिए प्रलोभन दे रहा है और गवाही देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है।
आज राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के पदाधिकारी ने पीड़ित अभ्यर्थियों को साथ मे लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया से इस संबंध में बात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि जमानत पर जेल से बाहर आया संजय धारीवाल भर्ती घोटाले में बेरोजगार अभ्यर्थियों को गवाही देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है लेकिन अभ्यर्थियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है, और ना ही इस मुकदमे में अभी तक गवाहों को गवाही देने के लिए बुलाया गया है।
मुकदमे की जांच बहुत धीमी गति से चलने पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।
श्री मर्तोलिया ने अधीनस्थ अधिकारियों को इस संबंध में कार्यवाही के लिए हरिद्वार के पुलिस कप्तान सहित अन्य अधिकारियों को कार्रवाई करने की निर्देश दिए।
योगेश ईस्टवाल ने कहा कि यदि भर्ती घोटाले के पीड़ित अभ्यर्थियों को इसी तरह से डराया धमकाया जाता रहा तो पार्टी कार्यकर्ता इसका पुरजोर विरोध करेंगे।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने आक्रोश जताया कि अभियुक्त को जमानत इसी शर्त पर मिलती है कि वह गवाहों को प्रभावित नहीं करेगा, लेकिन यहां तो बाकायदा डराया- धमकाया जा रहा है। लिहाजा ऐसे अभियुक्तों का खुली हवा में घूमना भर्ती घोटाले की निष्पक्ष जांच के लिए हानिकारक है।

More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा से प्रभावित परिवारों को गैस चूल्हे एवं गैस सिलेंडर राहत सामग्री वितरित की
दून पुलिस की तत्परता से पिल्ला गैंग के 2 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से 2 अवैध देसी तमचें व जिंदा कारतूस हुए बरामद
मुख्यमंत्री धामी ने भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर किये श्रद्धासुमन अर्पित