December 19, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग : ब्रदर्स क्लब की रिकॉर्ड जीत, दून स्टार्स व दून बलूनी ने भी दर्ज की रोमांचक जीत !

देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) द्वारा आयोजित देहरादून डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में शुक्रवार को तीन मुकाबले खेले गए। दिन का सबसे बड़ा स्कोर और सबसे बड़ी जीत ब्रदर्स क्लब की रही, जिसने द्रोणाचार्य क्रिकेट एकेडमी को 155 रनों के विशाल अंतर से हराया। वहीं दून स्टार्स स्पोर्टिंग क्लब और दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी ने भी कांटे के मुकाबले में क्रमशः 6 विकेट और 5 रन से जीत दर्ज की।

ब्रदर्स क्लब ने बनाए 385 रन, द्रोणाचार्य को 155 रनों से हराया

रामराज क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में ब्रदर्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 6 विकेट पर 385 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज रजत शर्मा ने 126 और गौरव चौधरी ने 102 रन की शतकीय पारियां खेलीं। शुभ तोमर ने 70 जबकि निखिल पुंडीर ने 38 रनों का योगदान दिया। द्रोणाचार्य की ओर से यज्ञनेस सपकल ने 2 विकेट लिए।

जवाब में द्रोणाचार्य क्रिकेट एकेडमी की टीम 40.2 ओवर में 230 रन पर ऑलआउट हो गई। राहुल ने शतक (103) जड़ा, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। ब्रदर्स क्लब की ओर से आदित्य तोमर और गौरव चौधरी ने 3-3 जबकि अभिषेक ने 2 विकेट चटकाए।

दून स्टार्स ने पूर्वांश ध्रुव के शतक से 6 विकेट से जीता

आयुष क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड-1 पर न्यू एरा क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी कर 42 ओवर में 9 विकेट पर 226 रन बनाए। संयम अरोड़ा (37), इशान नेगी (31) और समर्थ सक्सेना (29) टॉप स्कोरर रहे। दून स्टार्स की ओर से रियांश रावत ने 3 और मोहम्मद अयान ने 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दून स्टार्स स्पोर्टिंग क्लब ने 37.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 232 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। पूर्वांश ध्रुव ने नाबाद 123 और मोहम्मद अयान ने नाबाद 55 रन की मैच विनिंग पार्टनरशिप की।

दून बलूनी ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हराया राव स्पोर्टिंग को

जीडी गोयंका क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दिन के सबसे रोमांचक मुकाबले में दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी कर 39.3 ओवर में 236 रन बनाए। वंशज चौहान (53), असर खान (46) और आर्यन शर्मा (45) मुख्य स्कोरर रहे। राव स्पोर्टिंग की ओर से अभिषेक रोशन ने 3 विकेट लिए।

जवाब में राव स्पोर्टिंग क्लब की टीम तनुष गुसाई के शतक (101) और अभिषेक रोशन की फिफ्टी (50) के बावजूद 38.4 ओवर में 231 रन ही बना सकी और महज 5 रन से मैच हार गई। दून बलूनी की ओर से सचिन यादव ने 4 और असर खान ने 2 विकेट झटके।

लीग में लगातार बड़े स्कोर और शतकीय पारियां देखने को मिल रही हैं, जिससे टूर्नामेंट का रोमांच चरम पर पहुंच गया है। अगले मैच शनिवार को खेले जाएंगे।

You may have missed

Share