
*थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा सजायाफ्ता कुख्यात गौकश व गैंगस्टर अपराधी जाहिद (गैंग लीडर) व उसके पुत्रगण(गैंग सदस्यों) के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गयी कार्यवाही, अपराध से स्वंय तथा परिजनों के नाम पर अर्जित की गयी करीब 15 करोड 50 लाख रुपये की अवैध संपत्तियों को कुर्क कराने के सक्षम प्राधिकारी से आदेश कराये गये पारित ।*
अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 13.01.2026 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना व प्रभारी निरीक्षक थाना रतनपुरी के नेतृत्व में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा सजायाफ्ता गैंगस्टर अपराधी जाहिद पुत्र मुनफैत निवासी ग्राम हुसैनाबाद भनवाङा थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर द्वारा अपराध से अवैध धन अर्जित कर स्वंय एवं अपने परिजनों के नाम खरीदी गयी करीब 15 करोड 50 लाख रुपये की सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) में कुर्क कराने के आदेश सक्षम प्राधिकारी से पारित कराये गये। सजायाफ्ता अभियुक्त जाहिद गैंग लीडर है जिसके सदस्य उसके पुत्रगण 1-खालिद पुत्र जाहिद 2-आमिर पुत्र जाहिद व अन्य लोग है जिनके द्वारा हत्या, गौकशी, हत्या का प्रयास जैसी संघीन घटनाएं कारित की गयी है। गैंग लीडर जाहिद द्वारा अपराध से अर्जित अवैध सम्पत्तियों को अपनी पत्नी व पुत्रगण के नाम किया हुआ था।
*कुर्क की गई सम्पत्तियों का विवरण-*
*1.* ग्राम हुसैनाबाद भनवाङा में कृषि भूमि खसरा नंबर 767 क्षेत्र0 0.2732 हेक्टेयर
*2.* ग्राम हुसैनाबाद भनवाङा में कृषि भूमि खसरा नंबर 1904 क्षेत्र0 0.7101 हेक्टेयर
*3.* ग्राम रियावली नंगला मे कृषि भूमि खसरा नंबर 3098 क्षेत्र0 0.8740 हेक्टेयर
*4.* ग्राम हुसैनाबाद भनवाङा में कृषि भूमि खसरा नंबर 765 अ व ब क्षेत्र0 0.3870 हेक्टेयर
*5.* ग्राम हुसैनाबाद भनवाङा में कृषि भूमि में खसरा नंबर 1904 क्षेत्र0
0.3277 हेक्टेयर
*6.* पिकअप नं0 यूपी 12 एटी 1228
*7.* मोटरसाइकिल स्पलेन्डर प्लस यूपी 12 बीए 1157
*8.* मोटरसाइकिल यूपी 12 बीडी 2751
*(उपरोक्त सम्पत्तियों की वर्तमान कीमत लगभग 15 करोड 50 लाख रुपये है)*
*गैंग लीडर जाहिद उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0स0 65/2025 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर ।
2. मु0अ0स0 52/2021 धारा 147,148,149,323,325,336,504 भादवि थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर ।
3. मु0अ0स0 76/2012 धारा 147,201,302,364 भादवि थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर ।
4. मु0अ0स0 185/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर ।
5. मु0अ0स0 3523/25 धारा 315 विद्युत अधि थाना एपीटी, मुजफ्फरनगर ।
*गैंग सदस्य खालिद उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0स0 65/2025 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर ।
2. मु0अ0स0 52/2021 धारा 147,148,149,323,325,336,504 भादवि थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर ।
3. मु0अ0स0 47/2021 धारा 171E, 188, 269 भादवि थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर ।
4. मु0अ0स0 09/2022 धारा 188,269,270 भादवि थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर ।
5. मु0अ0स0 37/2012 धारा 436,504 भादवि थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर ।
6. मु0अ0स0 76/2012 धारा 147,201,302,364 भादवि थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर ।
7. मु0अ0स0 461/2009 धारा 307 भादवि थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर ।
8. मु0अ0स0 461/2007 धारा 307,504,506,323 भादवि थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर ।
9. मु0अ0स0 185/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर ।
*गैंग सदस्य आमिर उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0स0- 65/2025 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर ।
2. मु0अ0स0-52/2021 धारा 147,148,149,323,325,336,504 भादवि थाना रतनपुरी , मुजफ्फरनगर ।
3. मु0अ0स0 67/2018 धारा 147,148,149,307,323,336,452,504,506 भादवि थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर ।
4. मु0अ0स0-185/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर ।

More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया
सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार