
हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई
*दुष्कर्म के आरोप मे एक आरोपी को थाना सेलाकुई पुलिस ने किया गिरफ्तार*
——————————————–
दिनांक 19-01-2023 की रात्रि को एक पीडिता द्वारा थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि वह अपने घर पर अकेले थी तथा फैफुद्दीन नाम के व्यक्ति ने मौका पाकर वादिया के साथ मे जोरजबरदस्ती कर शारीरिक सम्बन्ध बनाये गये और किसी को बताने पर गली गलौच और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गयी वादीनी/पीडिता की तहरीर पर तत्काल सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर इसके संबंध में उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराया गया, उच्चाधिकारी गण के दिशा निर्देशन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले मे वांछित अभियुक्त सैफुद्दीन को 19/20-01-23 की देर रात्रि मे ही सेलाकुई बाजार से गिरफ्तार किया गया जिसे आज माननीय न्यायालय सीजेएम देहरादून के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया!
*नाम/पता अभियुक्त*
*1-सैफूद्दीन पुत्र स्वराजदीन निवासी रेतीवाला दुधई तिलवाडी थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष*
*पुलिस टीम*
—————-
Si बबीता रावत-विवेचक
Hc पवन कुमार
C भगवान सिंह

More Stories
उत्तराखण्ड एसटीएफ के साईबर थाना कुमाऊँ परिक्षेत्र रूद्रपुर पुलिस टीम ने दो साईबर ठगो को किया गिरफ्तार,आरोपियों ने ‘कैम्पा कोला’ की डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर कुल 23.55 लाख रुपये की धोखाधड़ी की घटना को दिया था अंजाम !
भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व सांसद राज्यसभा नरेश बंसल के तत्वाधान मे खेल,शिक्षा एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित “सांसद खेल महोत्सव” जनपद/संसदीय क्षेत्र मे विभिन्न खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन !
टिहरी की नरेंद्रनगर पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म,बिछड़े हुए बोलने में असमर्थ बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के किया हवाले ।