August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की कोतवाली पुलिस के साथी सहित हत्थे “राँकी, दोनों आरोपियों के कब्जे से करीब 13 लांख रुपयों की अवैध स्मैक हुई बरामदl

विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार ) देहरादून

मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त संदिग्धों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाते हुए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनाँक 27/02/2025 कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कोतवाली क्षेत्र में अलग- अलग स्थानों, बारात घर के पास निकट रेलवे स्टेशन तथा होटल जे०पी० ग्रांड वाली गली से 02 नशा तस्करों रॉकी कुमार पुत्र प्रदीप तथा पदम पुत्र मंसूरिया उर्फ मनछरिया को अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के कब्जे से 26.37 ग्राम तथा 16.09 ग्राम कुल 42.46 ग्राम अवैध स्मैक तथा स्मैक बेचकर कमाये 38190 रुपये बरामद किए गए। अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली नगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तो से पूछताछ में उनके द्वारा उक्त स्मैक को मद्रासी कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति से लेकर आना बताया गया, पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आए अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

 

1- रॉकी कुमार पुत्र प्रदीप, निवासी 15 मद्रासी कॉलोनी, कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 25 वर्ष।

2- पदम पुत्र मंसूरिया उर्फ मनछरिया निवासी मद्रासी कॉलोनी, कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 50 वर्ष

 

*बरामदगी :-*

 

*अभियुक्त रॉकी से*

 

1- 26.37 ग्राम अवैध स्मैक।

2- 23,820/- स्मैक बिक्री के नगद रुपए।

(3). एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू व स्मैक पैकिंग करने वाले 32 चकोर कागज के टुकड़े।

 

*अभियुक्त पदम से*

 

1- 16.09 ग्राम अवैध स्मैक

2- 9,370/- रु0 नगद

3- स्मैक पैकिंग करने वाले 12 चौकोर कागज के टुकड़े।

 

*आपराधिक इतिहास-*

 

*अभियुक्त पदम*

1- मु0अ0सं0 – 407/22 धारा – 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना कोतवाली नगर, देहरादून

*पुलिस टीम:-*

 

1- नि0 चंद्रभान सिंह अधिकारी, प्रभारी कोतवाली नगर

2- व0उ0नि0 मनमोहन सिंह, कोतवाली नगर

3- उ0नि0 आशीष कुमार, चौकी प्रभारी लक्खीबाग

4- उ0नि0 देवेन्द्र पंवार

5- का0 संदीप

6- का0 विनोद सिंह

7- का0 ब्रजेश

8- का0 महेश पुरी

9- का0 राजेश कुंवर

You may have missed

Share