
मसूरी आजकल सौन्दर्यीकरण का निर्माण कार्य के चलते जगह-जगह से हुई खुदाई के बाद हुई बारिश के चलते दलदल बन गई, हालात ये है कि माल रोड पर गाडी से तो क्या पैदल तक चलना मुश्किल हो रहा है मसूरी माल रोड के व्यापारी दोहरी मार झेल रहे है एक तो सडक के नाम पर गढ्ढो के चलते पर्यटको की भारी कमी और दूसरी तरफ विभाग के काम मे होने वाली लेटलतीफी जिस कारण मसूरी के व्यवसायीयो को काफी नुकसान तो हो ही रहा है वही बारीश के चलते सडको ने दलदल का रूप ले लिया जिसके चलते लोग दलदल भरी सडको पर चल कम और गिर ज्यादा रहे है।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन