मसूरी आजकल सौन्दर्यीकरण का निर्माण कार्य के चलते जगह-जगह से हुई खुदाई के बाद हुई बारिश के चलते दलदल बन गई, हालात ये है कि माल रोड पर गाडी से तो क्या पैदल तक चलना मुश्किल हो रहा है मसूरी माल रोड के व्यापारी दोहरी मार झेल रहे है एक तो सडक के नाम पर गढ्ढो के चलते पर्यटको की भारी कमी और दूसरी तरफ विभाग के काम मे होने वाली लेटलतीफी जिस कारण मसूरी के व्यवसायीयो को काफी नुकसान तो हो ही रहा है वही बारीश के चलते सडको ने दलदल का रूप ले लिया जिसके चलते लोग दलदल भरी सडको पर चल कम और गिर ज्यादा रहे है।
More Stories
रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” तथा “सिविल डिफेंस रक्तदाता सम्मान-2025” से विभूषित, नागरिक सुरक्षा संगठन युद्ध अथवा शांतिकाल दोनों स्थितियों में सदैव तैयार – एस० के० साहू
मुज़फ्फरनगर की सिखेड़ा पुलिस ने गोली का गोली से दिया जवाब,मुठभेड़ के बाद दो गौ हत्यारो को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपियों के पास से अवैध तमंचा बाइक और एक गौवंश को किया बरामद !
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी