September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

“कोढ मे खाज” विभागो की लेटलतीफी के चलते रानी की हो रही दुर्दशा,बारिश के बाद मसूरी माल रोड का हुआ बुरा हाल, चलना तो दूर की बात खडा होना भी हुआ मुहाल,व्यापार हो गया चौपट तो घरो तक मे भर गया कीचड।

मसूरी आजकल सौन्दर्यीकरण का निर्माण कार्य के चलते जगह-जगह से हुई खुदाई के बाद हुई बारिश के चलते दलदल बन गई, हालात ये है कि माल रोड पर गाडी से तो क्या पैदल तक चलना मुश्किल हो रहा है मसूरी माल रोड के व्यापारी दोहरी मार झेल रहे है एक तो सडक के नाम पर गढ्ढो के चलते पर्यटको की भारी कमी और दूसरी तरफ विभाग के काम मे होने वाली लेटलतीफी जिस कारण मसूरी के व्यवसायीयो को काफी नुकसान तो हो ही रहा है वही बारीश के चलते सडको ने दलदल का रूप ले लिया जिसके चलते लोग दलदल भरी सडको पर चल कम और गिर ज्यादा रहे है।

You may have missed

Share