August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की रानीपोखरी पुलिस ने डरा धमका कर पडोसी की जमीन पर कब्ज़ा करने वाले पुरे परिवार को सिखाया सबक, दबंगई दिखा कर ज़मीन पर कब्ज़ा वाले परिवार की दो महिलाओ सहित पांच को किया गिरफ्तार,

विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून

देहरादून की रायवाला पुलिस ने लोगो को डरा धमकाकर उनकी जमीन कब्जाने वाले गिरोह को सलाखों के पीछे भेज दिया है गिरफ्तार आरोपी भोले भाले लोगो को डरा धमकाकर तथा झूठे मुकदमे में फसाने का डर दिखाकर उनकी जमीनों पर कब्जा कर लेते थे पकडे गये अभियुक्तों के विरुद्ध धोखाधड़ी, मारपीट व अन्य आपराधिक घटनाओं के लगभग डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 23/08/2025 को वादिनी अल्का सिंघल पत्नी अजय सिंघल निवासी 45/1 खुडबुडा थाना कोतवाली जनपद देहरादून द्वारा थाना रानीपोखरी में प्रार्थना पत्र दिया कि उनके द्वारा शांतिनगर रानीपोखरी में वर्ष 2016 में भूमि क्रय की गई थी, जिस पर वह काबिज चल रहे है। उनके प्लॉट के बगल में रहने वाली तारा देवी व उसके परिजनों द्वारा उनके प्लॉट को अपना बताकर उस पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है, तथा उन्हें उनके प्लाट पर काम करने से रोकते हुए जान से मारने तथा sc/st के झूठे मुकदमे में फ़साने की धमकी दी जा रही है। वादनी द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रानीपोखरी पर मु0अ0सं0 – 68/25 धारा 191(2)/351(2)/329(3)/111 BNS बनाम तारादेवी व अन्य पंजीकृत किया गया।

दौराने विवेचना अभि0गणो के पूर्व में भी इस प्रकार के कृत्यों में लिप्त रहना प्रकाश मे आया, साथ ही अभियुक्त गणों के लगातार इस प्रकार के कृत्यों में लिप्त रहने पर उनके विरुद्ध कई अभियोग पंजीकृत होने की जानकारी मिली, जो वर्तमान में मा० न्यायालय मेें विचाराधीन है। अभियुक्तो के विरुद्ध दर्ज अभियोग की विवेचना में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आज दिनाँक 24/08/2025 को अभियोग में नामजद पांचों अभियुक्तो को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*

 

1- कमलस्वरूप पुत्र स्वं गंगाराम निवासी शान्तिनगर, रानीपोखरी

2- तारादेवी पत्नी कमलस्वरूप निवासी उपरोक्त

3- अजय कुमार पुत्र कमलस्वरूप निवासी उपरोक्त

4- विकास उर्फ विक्की पुत्र कमल स्वरूप निवासी उपरोक्त

5- सोनी देवी पत्नी विकास निवासी उपरोक्त

 

*आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण*

 

1- मु0अ0स0- 07/2005 धारा 352/323/504/506 भादवि

2- मु0अ0स0- 07/2009 धारा 60/72 आब0 अधि0

3- मु0अ0स0- 33/2011 धारा 110(जी) सीआरपीसी

4- मु0अ0स0- 34/2011 धारा 110 (जी) सीआरपीसी

5- मु0अ0स0- 83/2018 धारा 452/323/504/506/427 भादवि

6- मु0अ0स0- 31/2022 धारा 420/467/468/471/120बी/506 भादवि

7- मु0अ0सं0- 14/2023 धारा 323/504/506/341 भादवि

8- मु0अ0सं0- 25/2023 धारा 147/323/504/506 भादवि

9- मु0अ0स0- 10/2025 धारा 115(2),351(2),329(3),352 BNS

10- मु0अ0सं0- 14/2025 धारा 115(2)/350(2)/329(3) BNS

11- मु0अ0स0- 16/2025 धारा 115(2)/351(2) BNS

12- मु0अ0स0- 45/2025 धारा 115(2)/351(2)/191(2)/304(2)/352/74/76 BNS

13- मु0अ0सं0- 68/25 धारा 191(2)/351(2)/329(3)/111 BNS

14-NCR न0 3/2019 धारा 504/427 भादवि

15-NCR न0 5/2021 धारा 504 भादवि

16-NCR न0 3/2022 धारा 504/427 भादवि

*पुलिस टीम*

1- उ०नि० विकेन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष रानीपोखरी

1- म0उ0नि0 सीमा राघव

2- हे0का0 धीरेन्द्र यादव

3- का0 रवि कुमार

4- का0 विजय कुमार

5- का0 सतेन्द्र कुमार

6- म0हे0का0 तारावती पाल

You may have missed

Share