बॉबी शर्मा (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला
देहरादून की रानीपोखरी पुलिस ने मामूली विवाद के बाद इकठा हुईं भीड़ पर कार चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक: 27-07-25 को वादी श्री राजेन्द्र सिंह रावत पुत्र स्व0 तारा सिंह निवासी डाण्डी रानीपोखरी द्वारा थाना रानीपोखरी पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 27-07-25 को 01-नवीन पुत्र स्व0 खिलपति उर्फ गुरुप्रसाद, 02-सौरभ तिवाडी पुत्र अज्ञात, 3-सत्तम निवासी अज्ञात तथा 4-पंकज पुत्र अज्ञात नि0 कौडसी रानीपोखरी, द्वारा वादी व अन्य लोगों के साथ मामूली विवाद होने पर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी गयी। जिसके उपरान्त अभियुक्तों द्वारा जानबूझकर अपनी आई-10 कार संख्या: यू0के0-07-बीए-0046 को तेजी से चलाकर वहां खडे 30-35 लोगों पर चढाने का प्रयास किया गया। जिसमें वादी के पुत्र व पत्नी को गम्भीर चोटें आई। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रानीपोखरी पर अभियुक्तगणों के विरूद्ध तत्काल *मु0अ0स0 60/2025 धारा: 109/115(2)/117(2)/351(2)/351 (3)/352 बीएनएस* का अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की सहायता से अभियुक्तों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 04-08-25 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सूर्यधार रोड के पास से घटना में शामिल 03 अभियुक्तों 01-नवीन कुमार पुत्र स्व0 श्री गुरु प्रसाद 02-सौरभ तिवाडी पुत्र श्री हरीश तिवाडी तथा 03- पंकज पुत्र स्व0 गुरु प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से घटना में संलिप्त आई-10 कार संख्या: यू0के0-07-बीए-0046 को बरामद करते हुए सीज किया गया। घटना में नामजद एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*
1- नवीन कुमार पुत्र स्व0 श्री गुरु प्रसाद निवासी डाण्डी बडकोट रानीपोखरी देहरादून
2- सौरभ तिवाडी पुत्र श्री हरीश तिवाडी निवासी फलसुवा बडकोट डाण्डी रानीपोखरी देहरादून
3- पंकज पुत्र स्व0 गुरु प्रसाद निवासी गांव कौडसी भोगपुर रानीपोखरी देहरादून
*वांछित अभियुक्त:*
1-सत्तम निवासी अज्ञात
*बरामदगी:*
घटना में संलिप्त आई-10 कार संख्या: यू0के0-07-बीए-0046
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 विक्रम नेगी
2- हे0का धीरेन्द्र यादव
3- का0 रवि कुमार
4- का0 शशिकान्त
5- का0 दुष्यन्त कुमार
6- का0 सतेन्द्र कुमार
7- का0 विजय राणा
More Stories
राष्ट्रीय दिया समाचार की खबर का फिर दिखा असर,खबर का संज्ञान लेकर इलाज मे लापरवाही के आरोप मे माँ गंगा मैटरनिटी एण्ड आई केयर अस्पताल को किया सील, अस्पताल मे मौजूद डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ मुक़दमा हुआ दर्ज़ !
मुख्यमंत्री के संकल्प से प्रेरित डीएम सविन बंसल का प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा हिट; 56 बालिकाओं की शिक्षा को किया पुनर्जीवित, आज 18 बालिकाएं बनी नंदा सुनंदा; 6.17 लाख के चेक वितरित; अब तक 56 बालिकाओं की शिक्षा पुनर्जीवित; 19.24 लाख धनराशि वितरित !
उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की घटना से हुए जन-धन के नुकसान की सुचना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुःख किया प्रकट, प्रभावित परिवारों के प्रति जताई सहानुभूति जताई है। श्री अमित शाह ने धामी से फोन पर बात कर घटना की विस्तृत ली जानकारी, केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का दिया आश्वासन!