नवनीत मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
बिट्टू पुत्र पालेराम निवासी ग्राम अहमदपुर थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित तहरीर बाबत अकदाम पुत्र अशरफ उर्फ ढप्पू नि० ग्राम अहमदपुर थाना रामपुर मनि० जिला सहारनपुर एवं अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के ईख के खेत में गौकशी करने के सम्बन्ध में थाना रामपुर मनिहारान पर मु0अ0सं0 484/24 धारा 351 (3) बीएनएस व 3/5/8(1) गोवध अधि0 व 3/11 पशु क्रूरता अधि० बनाम अकदाम व अन्य अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा उपरोक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिए गये, जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नकुड़ के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के कुशल नेत्तृव में आज दिनांक 24.12.2024 को पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त मौमीन पुत्र अशरफ उर्फ ढप्पू नि० ग्राम मल्हीपुर थाना रामपुर मनि० जिला सहारनपुर को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मल्हीपुर फटाक के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि मैंने और मेरे भाई अकदाम व तहेरे भाई ने मिलकर एक बछड़े को ग्राम अहमदपुर के जंगल में बिट्टू के खेत में काट दिया था तो तभी वहां पर कुछ लोगो के आने की आवाज आई तो हम बछड़े का गला काट कर भाग गये थे तभी से जंगल में छुपते फिर रहे हैं मेरा तहेरा भाई और अकदाम भी सहारनपुर चले गये हैं गायें काटने के औजार उन्ही दोनो के पास है। हम तीनो पुलिस के पकड़े जाने के डर से अलग-अलग घूम रहे है। मैं भी छुपता छुपाता हुआ सहारनपुर ही जा रहा था कि आपने पकड लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
मौमीन पुत्र अशरफ उर्फ ढप्पू नि० ग्राम अहमदपुर थाना रामपुर मनि० जिला सहारनपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार जिला सहारनपुर
2. उ0नि0 सुभाष चन्द थाना रामपुर मनि० जिला सहारनपुर
3. का0 1617 योगेश कुमार थाना रामपुर मनि० जिला सहारनपुर
More Stories
ज़िलाधिकारी सविंन बंसल ने खनन माफियाओं पर चलाया कानून का सख्त हंटर, अवैध खनन, भण्डारण एवं निर्धारित क्षमता से अधिक खनन एवं परिवहन पर सीधा दर्ज होगा बीएनएस में मुकदमा और वाहन जब्त।
दुःखद : भीमताल सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, 25 घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुख
क्रिसमस डे की आड मे हुडदंग करने वालो की नही होगी खैर, राजधानी के हर चौक चौराहे पर दिखी पुलिस की चुस्ती, एसएसपी देहरादून ने खुद सडक पर उतर कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, अधिनस्थो को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश।