नैनीताल की रामनगर पुलिस पुलिस ने , अवैध गांजे के साथ, एक शातिर नशे के तस्कर को गिरफ्तार किया है पुलिस टीम द्वारा श्याम प्लाईवुड फैक्ट्री के पास अभियुक्त *आसिफ s/o शाकिर हुसैन,* निवासी काली बस्ती चिल्किया *कुल 4.128 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार* किया गया।
इस संबंध में थाना रामनगर पर धारा 8/20 NDPS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*गिरफ्तार–*
* उ0नि0 सादिक हुसैन
* हे0क0 तालिब हुसैन
* का0 संजय कुमार
* का0 महबूब आलम
More Stories
पौड़ी की कोटद्वार पुलिस ने नाबालिक लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े नाबालिक लड़की को सकुशल किया बरामद !
भारी बारिश को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को एलर्ट मोड पर रहने के पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल, ने दिए निर्देश,टिहरी पुलिस द्वारा एहतियात बरतते हुए मुनि की रेती, देवप्रयाग एवं घनसाली नदी तट एवं संगम घाटों को कराया खाली !
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गढ़वाल राइफल्स की 14वीं बटालियन का 50वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग