
*लोगों की जान से खेलने वाला झोलाछाप डॉक्टर नैनीताल पुलिस की गिरफ्त में, गलत इलाज देकर कर रहा था लूट खसोट।* सरकार और स्वास्थ्य विभाग भले ही लाख दावे कर ले पर हकीकत मे उत्तराखंड राज्य मे अभी भी सैकडो बंगाली डाक्टर बिना किसी डिग्री के धडल्ले से लोगो की जान से खिलवाड कर रहे है समय समय पर गरीब और अनपढ मरीज इनके इलाज से जीवन के बदले मौत पाते रहते है कयोकि मरने वाला मरीज गरीब तबके के होते है तो हल्ला गुल्ला भी ना के बराबर ही होता है जिसके चलते इनकी दूकान का शटर शायद ही कभी बंद होता होगा
ताजा मामला रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र का है जहा झोलाछाप बंगाली डाक्टर के गलत उपचार से एक किशोरी की असमय मौत हो गई किशोरी की मौत के जिम्मेदार आरोपी झोलाछाप बंगाली डॉक्टर को पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 304 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया। बीते शनिवार को पीरुमदारा में आरोपी झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक किशोरी की मौत को गई। प्रकरण पर गंभीरता से कार्य कर *पीरुमदारा पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश जोशी* द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर मौत की शिकार हुई किशोरी के परिजनों को सांत्वना दी। उत्तेजित भीड़ को कानून अपने हाथ में न लेकर सहयोग करने की भी गुहार लगाई। भीड़ को शांत करने के लिए राजेश जोशी ने तुरंत आरोपी के क्लीनिक में ताला डालकर झोलाछाप हरिशंकर सरकार को पकड़ने के लिए भागदौड़ शुरू कर दी। बंगाल भागने की फिराक में तैयार झोलाछाप, घटना के तुरंत बाद पुलिस की सक्रियता के चलते आरोपी हरि शंकर सरकार नाम का बंगाली डॉक्टर आखिर पुलिस के हत्थे चढ ही गया । नैनीताल पुलिस ने आरोपी को बीती रात गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया ।

More Stories
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !
समानता और न्याय की दिशा में एतिहासिक कदम का 01 साल पूरा, 27 जनवरी को उत्तराखंड मनाएगा यूसीसी दिवस,यूसीसी दिवस का भव्य उत्सवः देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत,सेवा, समपर्ण और उत्कृष्टता का सम्मान, यूसीसी दिवस पर अनेक होंगे सम्मानित,यूसीसी दिवस की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली वर्चुअल समीक्षा बैठक, नोडल अधिकारियों को दिए अहम निर्देश !